टीम इंडिया के लिए महज एक वनडे खेलकर चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरे लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दुबई में यादगार प्रदर्शन कर दिखाया. 33 साल के इस लेग स्पिनर ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर दुबई की कड़वी यादों को मिटाया. हालांकि भारत के इस स्पिनर ने स्वीकार किया कि दिमाग में बार-बार आ रही उन बातों के कारण वह पहले स्पेल से पूर्व ‘नर्वस’ हो गए थे.
वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप-2021 के मैच में 4 ओवरों में 33 रन दे डाले थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. पाकिस्तान ने भारत को उस मैच में 10 विकेट शिकस्त दी थी. 4 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में इसी मैदान पर चक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसके दम पर भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की.
वरुण चक्रवर्ती ने कहा,‘2021 में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब अच्छा लग रहा है. मैं शुरुआती स्पेल से पहले नर्वस था. दिमाग में बार-बार यही चल रहा था क्योंकि इसी मैदान पर तीन साल पहले वह सब हुआ था.’
उन्होंने कहा,‘बार-बार जज्बात उमड़ रहे थे और मैं उन्हें अनदेखा करने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद विराट भाई, रोहित और हार्दिक ने मुझे कहा कि शांत रहो. वे बार-बार आकर मुझसे बात कर रहे थे, जिससे काफी मदद मिली.’
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चक्रवर्ती को स्पेल के बीच में समय मिल गया, जबकि टी20 में लगातार 4 ओवर ही फेंकते आए हैं.
उन्होंने कहा,‘50 ओवरों के प्रारूप में गेंदबाजी अलग होती है. मुझे दो साल विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अच्छा अनुभव हो गया. इससे मुझे यह समझने में मदद मिली कि कब इनकमिंग गेंद डालनी है और कब आउटगोइंग. कब सीधे डालनी है और कब टॉप स्पिन. यह टी20 से बिल्कुल अलग है.’
aajtak.in