Under-19 World Cup: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोविड-19 से उबरा ये क्रिकेटर

अंडर-19 सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. निशांत सिंधु भी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए मौजूद होंगे.

Advertisement
Nishant Sindhu (Getty) Nishant Sindhu (Getty)

aajtak.in

  • नॉर्थ साउंड (एंटीगा),
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
  • निशांत सिंधु कोरोना से उबरे
  • टीम सेलेक्शन के लिए सभी खिलाड़ी मौजूद

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के ग्रुप राउंड में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से जूझना पड़ा था. हालांकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले सगभग सभी खिलाड़ी उबर कर वापसी कर चुके है. अब भारत के अंडर-19 क्रिकेटर निशांत सिंधू कोविड-19 से उबर गए हैं.

कोरोना से उबरे निशांत सिंधू

वह बुधवार को अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब है कि  टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम का नेतृत्व किया था.

Advertisement

युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद निशांत सिंधू को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था. उन्होंने अब तक तीन मैचों में 78 रन बनाने के अलावा अपनी फिरकी से 4 विकेट भी चटकाए हैं.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, 'सिंधू कोविड-19 जांच में निगेटिव आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं.' रिकॉर्ड चार बार के चैम्पियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, यह मुकाबला 2 फरवरी को एंटीगा के ही कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.

Advertisement

भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद से उतरेगी. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइल मुकाबला 1 फरवरी को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में खेला जाना है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement