भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस ड्रॉ के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में अपना चौथा स्थान बनाए रखा है. इससे पहले भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में पहली जीत दर्ज की थी, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ी थी.
वहीं, इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीनों टेस्ट मैच जीतकर 100 प्रतिशत जीत दर (PCT) के साथ पहला स्थान मजबूती से कब्जा रखा है. श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी, जिसमें गॉल में खेला गया एक मैच ड्रॉ रहा था.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27: एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर
1. ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी 3 जीते हैं. उनके खाते में 36 अंक हैं और जीत प्रतिशत 100 है.
2.श्रीलंका ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 जीता और 1 ड्रॉ रहा. उनके पास 16 अंक हैं और जीत प्रतिशत 66.67 है.
3. इंग्लैंड ने 4 टेस्ट खेले हैं, 2 जीते, 1 हारा और 1 ड्रॉ रहा. हालांकि उन्हें 2 अंक की कटौती हुई है. उनके पास कुल 26 अंक और जीत प्रतिशत 54.17 है.
4. भारत ने भी 4 टेस्ट खेले हैं, 1 जीता, 2 हारे और 1 ड्रॉ रहा. भारत के पास 16 अंक हैं और जीत प्रतिशत 33.33 है.
5. बांग्लादेश ने 2 मैच खेले हैं, जिनमें से 1 हारा और 1 ड्रॉ रहा. उनके पास 4 अंक हैं और जीत प्रतिशत 16.67 है.
6. वेस्टइंडीज ने 3 मैच खेले हैं और तीनों हारे हैं. उनके पास 0 अंक और 0 प्रतिशत जीत है.
7. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस साइकिल में कोई भी मैच नहीं खेला है, इसलिए इनके अंक और जीत प्रतिशत दोनों शून्य हैं.
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. अबतक 4 मैच खेले गए हैं. इसमें टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच भारत जीतता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी.
aajtak.in