युवराज सिंह बोले- भारत-पाकिस्तान सीरीज से क्रिकेट का भला होगा

युवराज सिंह ने कहा कि टीमें एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में जितना अधिक खेलेंगी इस खेल का उतना अधिक भला होगा.

Advertisement
Flamboyant former India all-rounder Yuvraj Singh (Twitter) Flamboyant former India all-rounder Yuvraj Singh (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि टीमें एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में जितना अधिक खेलेंगी इस खेल का उतना अधिक भला होगा. युवराज और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद आफरीदी का मानना है कि दोनों देश अगर आपस में खेलते हैं तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.

Advertisement

युवराज ने स्पोर्ट्स360 से कहा, ‘मुझे पाकिस्तान के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बारे में याद है. इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता, लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं है.’ 38 साल के युवराज ने कहा, ‘हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं. हम खुद यह तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ खेलना है. मैं हालांकि यह कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से अधिक खेलेंगे तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.'

युवराज और आफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलते हैं. आफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज हुई तो यह एशेज से बड़ी होगी. हमें हालांकि ऐसा मौका नहीं मिलता है. हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच में राजनीति को लेते आते हैं.’

Advertisement

भारत और पाकिस्तान आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2008 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement