टीम इंडिया की मशहूर क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी... साथी खिलाड़ी ने लगाया लाखों का चूना, जानें पूरा मामला

भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और उनके परिवार के साथ ठगी एवं चोरी का मामला सामने आया है. 27 साल की दीप्ति ने अबतक भारतीय महिला टीम के लिए 5 टेस्ट, 106 वनडे और 124 टी20 मैच खेले हैं.

Advertisement
Deepti Sharma (PTI) Deepti Sharma (PTI)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और उनकी फैमिली के साथ ठगी एवं चोरी का मामला सामने आया है. दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की शिकायत पर आगरा के थाना सदर में आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ करीब 30 लाख रुपये की ठगी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी सिटी आगरा के मुताबिक पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

यूपी पुलिस में डीएसपी दीप्ति शर्मा और क्रिकेटर आरुषि गोयल की दोस्ती क्रिकेट मैदान से शुरू हुई थी. आरुषि भी क्रिकेटर हैं और वह महिला प्रीमियर लीग (लीग) WPL में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसकी कप्तानी इस सीजन में दीप्ति शर्मा ने की थी. एक ही टीम में खेलने के दौरान काफी घुल-मिल गईं और ये दोस्ती पारिवारिक रिश्तों में बदल गई. आरुषि गोयल रेलवे में लोअर डिवीजन क्लर्क हैं और उनकी पोस्टिंग आगरा रेल मंडल के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर है.

इस दोस्ती का फायदा उठाते हुए आरुषि गोयल के माता-पिता ने दीप्ति से निजी जरूरत बताकर दो साल में अलग-अलग तारीखों पर करीब 25 लाख रुपये ले लिए. दीप्ति को बार-बार विश्वास दिलाया गया कि पैसे लौटे दिए जाएंगे, लेकिन समय बीतता गया और रकम नहीं लौटाई गई. जब दीप्ति ने पैसे वापस मांगे, तो टालमटोल शुरू हो गया और उनके साथ अभद्रता भी की गई.

Advertisement

दीप्ति शर्मा का आगरा में राजेश्वर मंदिर के पास एक फ्लैट है, जहां आरुषि गोयल अक्सर आती-जाती थीं. दीप्ति ने आरुषि को फ्लैट पर आने से मना कर दिया था, लेकिन 22 अप्रैल को वह चोरी-छिपे फ्लैट पर पहुंचीं. ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुईं और सोने-चांदी के जेवर, ढाई हजार डॉलर व अन्य कीमती सामान लेकर चली गईं. जाते-जाते फ्लैट पर अपना ताला भी लगा गईं.

अगले दिन यानी 23 अप्रैल को आरुषि गोयल ने विदेश में मौजूद दीप्ति को कॉल कर कहा कि फ्लैट में उनका कुछ सामान रह गया है, जिसे निकलवाना है. दीप्ति ने अपने भाई को भेजा, लेकिन आरुषि द्वारा लगाए गए ताले की चाबी सिर्फ उसके पास थी. पूछताछ में पता चला कि वह एक दिन पहले भी फ्लैट से सामान निकाल चुकी थीं. थाना सदर पुलिस ने इस मामले में आरुषि गोयल और उनके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है.

ऐसा है दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

27 साल की दीप्ति शर्मा ने अब तक भारतीय महिला टीम के लिए 5 टेस्ट, 106 वनडे और 124 टी20 मैच खेले हैं. वूमेन्स टेस्ट मैचों में दीप्ति शर्मा ने 63.80 की औसत से 319 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी लिए हैं. वहीं वूमेन्स ओडीआई में दीप्ति के नाम पर 35.38 के एवरेज से 2300 रन दर्ज हैं. दीप्ति ने वूमेन्स ओडीआई में 135 विकेट चटकाए हैं. वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति ने 23.60 की औसत से 1086 रन बनाए हैं. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दीप्ति ने 138 विकेट लिए हैं. दीप्ति का जन्म 24 अगस्त 1997 को आगरा में हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement