Team India warm-up Match: अंग्रेजों के बीच टीम इंडिया की देसी अंदाज में ग्रैंड एंट्री, जमकर बजे ढोल-नगाड़े, VIDEO

टीम इंडिया ने गुरुवार (24 जून) से लिसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना शुरू किया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया...

Advertisement
Rohit Sharma warmup match (@BCCI) Rohit Sharma warmup match (@BCCI)

aajtak.in

  • लिसेस्टर,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • इंग्लैंड में टीम इंडिया का वॉर्म-अप मैच शुरू
  • इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ मैच

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपने दौरे का आगाज कर दिया है. सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने गुरुवार (23 जून) से वॉर्म-अप मैच खेलना शुरू कर दिया है. यह मैच इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेला जा रहा है.

इस वॉर्म-अप मैच के लिए टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ. अंग्रेजों के बीच उनके ही खिलाफ मैच खेलने के लिए भारतीय टीम ने अपने देसी अंदाज में ग्रैंड एंट्री ली. यानी खिलाड़ियों का स्वागत भारतीय अंदाज में ही किया गया.

Advertisement

ढोल नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों का स्वागत

मैदान में जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए. साथ ही भारतीय संस्कृति के अनुसार डांस कर कलाकारों ने भारतीय टीम का स्वागत किया. इसका एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलाकारों ने भारतीय वेशभूषा पहनकर ही डांस किया और पूरे जोश के साथ इंडियन प्लेयर्स का स्वागत किया. इस दौरान सभी ने तिरंगा भी लहराया.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की

बता दें कि वॉर्मअप मैच में लिसेस्टरशायर क्लब के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में मोर्चा संभाला. वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली, हनुमा विहारी और श्रीकर भरत को भी जगह मिली है. जबकि चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लिसेस्टरशायर की टीम से खेल रहे हैं.

Advertisement

वॉर्म-अप मैच के लिए दोनों टीमें -

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement