T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में हुई सर्जरी, बोले- वापसी का इंतजार नहीं कर सकता

सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है. सर्जरी के बाद वह जल्द ही बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. यह उनकी पिछले तीन साल में तीसरी सर्जरी है.

Advertisement
Surya Kumar Yadav (surya_14kumar Instagram) Surya Kumar Yadav (surya_14kumar Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया (Sports hernia) की सर्जरी कराई है. सर्जरी के बाद वह जल्द ही बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. यह उनकी पिछले तीन साल में तीसरी सर्जरी है.

34 साल के बल्लेबाज ने इस्टाग्राम पर लिखा, 'लाइफ अपडेट: दाहिने निचले पेट में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई. खुशी है कि सर्जरी सफल रही और मैं अब ठीक होने की राह पर हूं. वापसी का इंतजार नहीं कर सकता.'

Advertisement

स्पोर्ट्स हर्निया कमर या पेट के निचले हिस्से में नरम ऊतकों की चोट है, जिसमें अक्सर मांसपेशियां, कंडराएं या स्नायुबंधन शामिल होते हैं.

सर्जरी के बाद वह लगभग दो हफ्ते में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन शुरू  करेंगे. भारत का अगला व्हाइट-बॉल दौरा अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच होंगे. सूर्यकुमार यादव 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से 50 ओवरों के फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. 

यह सूर्यकुमार की पिछले तीन वर्षों में तीसरी सर्जरी है. 2023 में उन्होंने टखने की सर्जरी कराई थी और इससे पहले 2024 में भी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी.

सर्जरी से पहले सूर्यकुमार आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए शानदार फॉर्म में दिखे  और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने 717 रन बनाए, जो ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन (759 रन) के बाद सर्वाधिक है. उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची, जहां वह क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से हार गई.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने मुंबई टी20 लीग में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट (Triumph Knights Mumbai North East) का नेतृत्व किया. इस लीग में उन्होंने 5 पारियों में 122 रन बनाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement