Ravindra Jadeja, India Tour Of Sri Lanka: 'सर' जडेजा हुए ड्रॉप या दिया गया रेस्ट... श्रीलंका दौरे से क्यों OUT हुआ टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है. 35 साल के रवींद्र जडेजा को ड्रॉप किया गया है या रेस्ट दिया गया, इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया. हालांकि ये माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे विकल्पों को आजमाने का फैसला किया है.

Advertisement
Ravindra Jadeja (@Getty Images) Ravindra Jadeja (@Getty Images)

अनुराग कुमार झा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 जुलाई (गुरुवार) को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं, ओडीआई सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे. टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है.

Advertisement

खास बात यह है कि वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है. 'सर' जडेजा ने पिछले महीने आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. हालांकि जडेजा ने तब साफ कर दिया था कि वो बाकी के दो फॉर्मेट (वनडे और टेस्ट) में देश के लिए अपना बेस्ट देते रहेंगे. अब जडेजा को श्रीलंका दौरे के लिए ना चुना जाना थोड़ा सरप्राइज करने वाला फैसला है.

जडेजा के विकल्प बनकर उभरे हैं अक्षर-सुंदर

हालांकि 35 साल के रवींद्र जडेजा को ड्रॉप किया गया है या रेस्ट दिया गया, इसे लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया. हालांकि ये माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे विकल्पों को आजमाने का फैसला किया है. वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल सीमित ओवर्स क्रिकेट में जडेजा के विकल्प बनकर उभरे हैं. अक्षर ने तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था.

Advertisement

उस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को कौन भूल सकता है, जहां अक्षर ने 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को संकट से उबारा था. उस टूर्नामेंट में अक्षर की गेंदबाजी भी दमदार रही और उन्होंने 9 विकेट लिए. दूसरी तरफ वॉशिंटन सुंदर ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में प्रभावित किया और अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से 8 विकेट लिए.

जबकि रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जडेजा ने सिर्फ 35 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने एक विकेट चटकाया. एक खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन दूसरे प्लेयर के लिए अवसर पैदा करता है. ये कहावत अक्षर और सुंदर पर फिट बैठ रही है. अक्षर और सुंदर ने मिले मौकों को निश्चित रूप से भुनाया है, जिसके कारण उन्हें ओडीआई टीम में जगह मिली है.

हालिया समय में इंजरी से जूझते दिखे जडेजा

रवींद्र जडेजा पिछले साल भारत में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का भी पार्ट थे. उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. साल 2023 में जडेजा ने 23 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.90 के एवरेज से 309 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 4.60 की इकोनॉमी रेट से 31 विकेट चटकाए. यानी उन्हें पिछले साल वनडे में काफी मौके मिले और उनका प्रदर्शन भी कुल मिलाकर ओडीआई क्रिकेट में अच्छा रहा.

Advertisement

रवींद्र डेजा टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर माने जाते हैं. मगर यह स्टार ऑलराउंडर हालिया समय में चोटों से जूझता दिखा है, जिसका असर उनकी फील्डिंग पर भी पड़ रहा है. ऐसे में चयनकर्ता शायद जडेजा को अब केवल टेस्ट क्रिकेट में ही मौका देने का मन बना चुके हैं. खैर जो भी हो, जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में उन्होंने खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है.

जडेजा का ऐसा है इंटरनेशनल करियर

रवींद्र जडेजा के ओवरऑल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 72 टेस्ट, 194 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. जडेजा ने इस दौरान टेस्ट मैचों में 36.14 के एवरेज से 3036 रन बनाए हैं. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा 24.13 की औसत से 294 विकेट झटक चुके हैं. जडेजा टेस्ट में 13 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

वनडे इंटरनेशनल में जडेजा के नाम पर 32.42 के एवरेज से 2756 रन दर्ज हैं. जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक जमाए और उनका बेस्ट स्कोर 87 रन रहा है. जडेजा ने ओडीआई में 36.07 की औसत से 220 विकेट हासिल किए हैं. ओडीआई में दो मौके ऐसे आए जब जड्डू ने पारी में पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल में 21.45 के एवरेज से 515 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.85 की औसत से 54 विकेट लिए.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. 

फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement