IND vs ENG: टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुआ ये शख्स, सौरव गांगुली से है खास कनेक्शन, VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के मद्देनजर भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुट गई है. एड्रियन ले रॉक्स भी टीम के साथ जुड़ गए हैं, जो नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बनाए गए थे. ले रॉक्स ने सोहम देसाई की जगह ली है.

Advertisement
Shubman Gill and Gautam Gambhir Shubman Gill and Gautam Gambhir

aajtak.in

  • लंदन,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है. फिलहाल भारतीय टीम लंदन के ट्रेनिंग सेंटर में है. अब इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है, साथ ही वो परिस्थितियों से भी वाकिफ होने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

टीम इंडिया से जुड़ा ये खास शख्स

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 8 जून (रविवार) को टीम इंडिया ट्रेनिंग वीडियो शेयर किया है. इसमें खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में भारत के नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स भी देखे जा सकते हैं. ले रॉक्स ने सोहम देसाई की जगह ली है, जिनका अनुबंध बीसीसीआई ने नहीं बढ़ाया था.

इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक एड्रियन ले रॉक्स एक स्पोर्ट्स साइंटिस्ट हैं और वो केपटाउन से ताल्लुक रखते हैं. ले रॉक्स को साइकिलिंग, ट्रायथलॉन जैसे स्पोर्ट्स में रुचि है. इन खेलों में ले रॉक्स अक्सर शिरकत करते दिख जाते हैं. ले रॉक्स भारत के पहले स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं. जनवरी 2002 से मई 2003 तक उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी.

उन्होंने तब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली तत्कालीन भारतीय टीम में एक नई फिटनेस संस्कृति की शुरुआत की थी. ले रॉक्स जून 2003 में साउथ अफ्रीकी टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बने. वह अगस्त 2007 तक साउथ अफ्रीकी टीम के साथ रहे. ले रॉक्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement
एड्रियन ले रॉक्स, फोटो: सोशल मीडिया

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement