India Cricket Team T20 World Cup 2024: विराट कोहली बाहर, हार्द‍िक की जगह क्रुणाल पंड्या को मौका... टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर की टीम में कई चौंकाने वाले नाम

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर तमाम दिग्गज अपने फेवरेट प्लेयर्स चुन रहे हैं. अब इसी क्रम में पूर्व दिग्गज ख‍िलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी अपने फेवरेट 15 ख‍िलाड़ी चुने हैं. मांजरेकर की टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. वहीं हार्द‍िक पंड्या भी संजय मांजरेकर की टीम से नदारद हैं.

Advertisement
Virat Kohli-Hardik Pandya (Getty/File) Virat Kohli-Hardik Pandya (Getty/File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

Sanjay Manjrekar's India's T20 World Cup 2024 squad: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024  (T20 World Cup 2024 ) का आगाज जून में होगा. इसके लिए अब भारत के कई दिग्गज ख‍िलाड़ी अपने फेवरेट 15 ख‍िलाड़ियों का स्क्वॉड बता रहे हैं. ताजा क्रम में संजय मांजरेकर ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी फेवरेट टीम घोष‍ित की है.

Advertisement

मांजरेकर ने जो टीम टीम बनाई है, उसमें विराट कोहली बाहर हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की जगह उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को जगह दी गई है. इसके अलावा इस टीम में लखनऊ के स्पीड स्टार मयंक यादव को भी जगह मिली है. 

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को जगह ना देकर चौंकाया है. क्योंकि कोहली आईपीएल में गजब फॉर्म में चल रहे हैं. किंग कोहली आईपीएल में अभी ऑरेन्ज कैप होल्डर बने हुए हैं. उन्होंने अब तक 9 आईपीएल मैचों में 61.43  के एवरेज और 145.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 430 रन बटोरे हैं. ऐसे में संजय मांजरेकर इस सेलेक्शन प्रोसेस से कई सवाल भी उठे हैं. 

मांजरेकर ने संभवत: 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख‍िलाफ खेली गई पारी के आधार पर विराट कोहली को जगह नहीं दी है. कोहली ने SRH के ख‍िलाफ 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.60 रहा.

Advertisement

पर, यहां ध्यान देने की जरूरत है 2 साल पहले यही कोहली थे, जिन्होंने पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी. तब भारतीय टीम 32 रनों पर 4 व‍िकेट ग‍िरने के बाद 160 रन चेज कर रही थी. 

रोहित शर्मा कप्तान, तीन विकेटकीपर 

संजय मांजरेकर ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुना है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजय मांजरेकर ने केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी है. मांजरेकर की टीम में शुभमन गिल भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.  

दो ऑलराउंडर, 2 स्पिनर्स 

मांजरेकर की टीम में ऑलराउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और क्रुणाल पंड्या हैं. वहीं स्पेशल‍िस्ट स्प‍िनर के तौर पर टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.  

दो अनकैप्ड खिलाड़‍ियों को भी मौका 

 मांजरेकर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभाव‍ित अपनी टीम में हर्ष‍ित राणा और मयंक यादव को भी मौका दिया है. मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीडस्टार हैं, वह शुरुआती दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच थे. वहीं घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से और आईपीएल में केकेआर से खेल रहे हर्ष‍ित राणा को भी जगह मिली है. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजय मांजरेकर द्वारा चयन‍ित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव , क्रुणाल पंड्या. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement