Piyush Chawla Retires: इस वर्ल्ड चैम्पियन क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट... टीम इंडिया को जिता चुके 2 विश्व कप

पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा की है. चावला 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वो दोनों वर्ल्ड कप भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

Advertisement
 Piyush Chawla (Photo-Getty Images) Piyush Chawla (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

भारतीय लेग-स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. पीयूष चावला ने अपने र‍िटायरमेंट का ऐलान 6 जून (शुक्रवार) को सोशल मीड‍िया पर क‍िया. चावला 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वो दोनों वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

पीयूष चावला ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Advertisement

36 साल के पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कृतज्ञता के साथ इस चैप्टर को समाप्त कर रहा हूं. क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं.इस खूबसूरत सफर में हमेशा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.' पीयूष चावला ने इसका साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया.

पीयूष चावला ने अपने पोस्ट में ल‍िखा, 'दो दशकों से अधिक समय तक मैदान पर बिताने के बाद, अब वक्त आ गया है इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का. भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अद्भुत सफर का हर पल मेरे लिए एक आशीर्वाद रहा है. ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी.'

पीयूष चावला ने आगे लिखा, 'मैं उन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी का दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया- पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस. इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक बेहद खास अध्याय रहा है और मैंने इसमें खेलते हुए हर पल को बहुत सराहा है. मैं अपने कोचों- के.के. गौतम और स्वर्गीय पंकज सारस्वत का विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे क्रिकेटर के रूप में निखारने और संवारने में अहम भूमिका निभाई.'

Advertisement


 

पीयूष चावला लिखते हैं, 'मेरे परिवार को, जो हमेशा मेरी ताकत का सबसे मजबूत स्तंभ रहा. आपका अटूट साथ मेरे करियर के उतार-चढ़ाव में मेरी नींव बना रहा. खासकर मेरे दिवंगत पिता को, जिनके विश्वास ने ही मुझे यह रास्ता दिखाया. उनके बिना यह सफर कभी मुमकिन नहीं हो पाता. मैं बीसीसीआई, UPCA (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) और GCA (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे क्रिकेटर के रूप में खुद को निखारने के लिए मंच और अवसर दिए.'

पीयूष चावला ने भावुक होते हुए लिखा, 'आज का दिन मेरे लिए बेहद भावुक है क्योंकि मैं आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. हालांकि मैं अब पिच पर कदम नहीं रखूंगा, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहेगा. मैं एक नए सफर की ओर बढ़ने को उत्साहित हूं, इस खूबसूरत खेल की आत्मा और सीख को साथ लेकर चलूंगा.'

पीयूष चावला, फोटो: (Getty Images)

ऐसा रहा पीयूष चावला का इंटरनेशनल और IPL करियर

पीयूष चावला आखिरी बार दिसंबर 2012 में भारत के लिए खेलते दिखे थे. दाएं हाथ के स्पिनर पीयूष ने भारत की ओर से तीन टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में सात, वनडे इंटरनेशनल में 32 और टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट दर्ज हैं. पीयूष चावला ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 192 मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 26.60 की औसत से 192 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

आईपीएल 2024 में पीयूष चावला मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. हालांकि आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. पीयूष चावला ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) का भी प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल 2025 में चावला कमेंट्री बॉक्स में नजर आए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement