विराट कोहली ने गूगल पर आखिरी बार क्या किया सर्च? खुद कप्तान ने किया खुलासा

इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया मुंबई के एक होटल में क्वारनटीन है. क्वारनटीन में वक्त कैसे गुजारा जाए, इसके लिए खिलाड़ी अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं. खिलाड़ियों को फैन्स से जुड़ने का ये अच्छा मौका मिल गया है.

Advertisement
Team India Captain Virat Kohli (Photo- Reuters) Team India Captain Virat Kohli (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • कोहली ने इंस्टाग्राम पर रखा सवाल-जवाब का सेशन
  • कैप्टन कोहली ने दिए कई दिलचस्प सवालों के जवाब

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की तारीख करीब आ रही है. भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होना वाला WTC फाइनल  साउथैम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया मुंबई के एक होटल में क्वारनटीन है. क्वारनटीन में वक्त कैसे गुजारा जाए, इसके लिए खिलाड़ी अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं. खिलाड़ियों को फैन्स से जुड़ने का ये अच्छा मौका मिल गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए सवाल-जवाब का एक खास सेशन रखा, जिसमें वह कई दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. 

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं क्वारनटीन में हूं, मुझसे सवाल पूछें’. इस दौरान एक फैन ने कोहली से सवाल किया कि आपने गूगल पर आखिरी बार क्या सर्च किया था. इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम लिया.

विराट ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर को सर्च किया था. पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो की लोकप्रियता जगजाहिर है. यही कारण है कि हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है और कोहली भी बाकियों से अलग नहीं हैं. 

Advertisement

विराट ने इन सवालों का भी दिया जवाब 

वहीं, एक फैन ने विराट से पूछा कि भारतीय टीम का एक राज जो आप शेयर कर सकते हैं. कप्तान कोहली ने जवाब दिया हम प्रैंकस्टार्स का ग्रुप हैं. इसके अलावा विराट ने अपनी डाइट बताते हुए लिखा, ‘कई सारी सब्जियां, कुछ अंडे, दो कप कॉफी, दाल, कीनू, काफी सारी पालक, डोसा भी, लेकिन सभी संतुलित मात्रा में.'

सेशन के दौरान एक फैन ने कोहली से पूछ, 'अपने अतीत के बारे में वो एक चीज जिसे आप बदलना चाहेंगे?' विराट ने इसपर जवाब दिया कुछ भी नहीं.

18 जून से शूरू होगा टीम इंडिया का अभियान

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का अभियान 18 जून से शुरू होगा.  वह WTC फाइनल से दौरे का आगाज करेगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त, तीसरा 25 से 29 अगस्त, चौथा 2 से 6 सितंबर और पांचवां 10 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement