नाइकी ने फटाफट बदली टीम इंडिया की जर्सी, प्लेयर्स ने कहा था घटिया

विराट ब्रिगेड ने जर्सी में खामियों की शिकायत की थी. जिसके बाद कंपनी के अधिकारी हरकत में आए.

Advertisement
टीम इंडिया टीम इंडिया

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के दौरान दूसरे वनडे में नई जर्सी में उतरेगी. स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी नाइकी ने खिलाड़ियों को नई जर्सी उपलब्ध करा दी है. दरअसल, विराट ब्रिगेड ने जर्सी में खामियों की शिकायत की थी. जिसके बाद कंपनी के अधिकारी हरकत में आए.

कंपनी को बीसीसीआई के साथ करार गंवाने का डर था. इस डील को बचाने के लिए कंपनी ने अपने एक रिप्रेजेंटेटिव को श्रीलंका भेजा और टीम इंडिया को नई जर्सी दी. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी और जीएम (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति (सीओए)के सामने भी रखा था.

Advertisement

कंपनी ने मंगलवार को खिलाड़ियों का रिएक्शन जानने के बाद फैरान इस पर अमल किया. टीम इंडिया गुरुवार को पल्लेकेल में सीरीज का दूसरे वनडे खेलेगी. बाताया जाता है कि टीम इंडिया की यह नई जर्सी दिखने में पहले जैसी ही है, लेकिन अब इस नई जर्सी में इसमें सुपीरियर क्वॉलिटी के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement