IND vs PAK, T20 World Cup 2024: लो-स्कोरिंग हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच, पिच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मुकाबला उसी पिच पर खेला जा सकता है, जिसपर नीदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका का मैच हुआ था.

Advertisement
भारत और पाक‍िस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला 9 जून को होना है (Credit: Getty/FIle Photo) भारत और पाक‍िस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला 9 जून को होना है (Credit: Getty/FIle Photo)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून (रविवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान टीम की जिम्मेदारी होगी.

Advertisement

इस मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां की ड्रॉप-इन पिच पर सवाल खड़े किए थे. रोहित ने कहा था कि क्यूरेटर को भी नहीं मालूम कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. रोहित ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ी ड्रॉप-इन पिचों से बहुत परिचित नहीं हैं.

इस पिच पर होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला!

अब इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला उसी पिच पर खेला जा सकता है, जिसपर नीदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका का मैच हुआ था. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स का मैच 8 जून को खेला गया था. उस मुकाबले को बीते हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं.

उस मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को सिर्फ 103 रनों पर ढेर कर दिया था. हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम भी टारगेट चेज करते समय मुश्किल में आ गई थी और उसने रनचेज के दौरान छह विकेट खो दिए थे. वो तो दाद देनी होगी डेविड मिलर की, जिन्होंने 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से उबारा.

Advertisement

देखा जाए तो इस मैदान पर अब चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 137 रन रहा है, जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. इन चार मैचों में से तीन में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनी, वहीं एक मैच में कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ टारगेट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था.

भारत-आयरलैंड मैच के दौरान भी पिच को लेकर खूब बहस हुई थी. उस मैच में आयरलैंड की पारी के दौरान कुछ गेंदें इतनी उछलीं कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सही तरीके से कलेक्ट नहीं कर पाए. कुछ गेंदें आयरिश बल्लेबाजों के ग्लव्स पर जा लगीं, तो कुछ बॉल नीची रहकर आईं. भारतीय पारी के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला था. आयरिश गेंदबाजों को भी 'असमान उछाल' मिल रहा था. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को कुछ गेंदें शरीर पर लगीं. रोहित शर्मा तो फिफ्टी जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

ड्रॉप-इन पिच क्या होती है?

ड्रॉप-इन पिच वो होती हैं, जिन्हें मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है. बाद में ट्रक, क्रेन या किसी अन्य साधन के द्वारा स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है. ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई गई हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग कर रहे हैं. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की टीम न्यूयॉर्क में ही रहने वाली है, ताकि पिच के रखरखाव में मदद किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement