T20 World Cup 2022: ना उम्र का हो बंधन... टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे ये 5 उम्रदराज प्लेयर्स

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब एक हफ्ते का समय रह गया है. इस वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी भाग लेने जा रहे हैं जिनका टी20 इंटरनेशनल करियर अंत की ओर बढ़ चला है. इन खिलाड़ियों ने बताया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. आइए जानते हैं अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने वाले ऐसे ही उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में...

Advertisement
दिनेश कार्तिक और मार्टिन गुप्टिल दिनेश कार्तिक और मार्टिन गुप्टिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब एक हफ्ते का समय रह गया है. इस टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी जब क्वालिफाइंड राउंड के मुकाबले शुरू होंगे. सुपर-12 स्टेज की बात करें तो यह 22 अक्टूबर से शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में करेगी.

Advertisement

इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे प्लेयर्स भाग ले रहे हैं जिनका टी20 इंटरनेशनल करियर अंत की ओर बढ़ चला है. इन खिलाड़ियों ने बताया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और यदि आपके पास टैलेंट है तो आप किसी भी टीम में जगह बना सकते है. आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने वाले पांच अनुभवी एवं उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में-

दिनेश कार्तिक: 37 साल और 130 दिन के दिनेश कार्तिक टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. भारतीय स्क्वॉड उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था. कार्तिक ने भारत के लिए 56 टी20 मैच खेले हैं और 29.21 की औसत से 672 रन बनाए हैं. कार्तिक को भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका दी गई है और उन्होंने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisement

मोहम्मद नबी: 37 साल और 281 दिन के मोहम्मद नबी सुपर-12 स्टेज के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों के प्लेयर्स में सबसे उम्रदराज हैं. अफगानिस्तान टीम के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान उनसे आठ साल छोटे हैं. कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने करियर में अब तक 101 टी20 इंटरनेशन मैचों में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 140.37 के स्ट्राइक रेट से 1669 रन बनाने के अलावा 83 विकेट लिए हैं.

डेविड वॉर्नर: 35 साल और 347 दिन के डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. वॉर्नर को पिछले टी 20 विश्व कप (2021) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.आगामी टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, ऐसे में वॉर्नर अपने होम कंट्री में धमाल मचा सकते हैं. वॉर्नर शीर्ष क्रम में अपने कप्तान आरोन फिंच के साथ पार्टनरशिप करेंगे.

मार्टिन गप्टिल: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे. 36 साल और 9 दिन के गुप्टिल के टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की भविष्यवाणी की गई है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई माहौल से परिचित हैं. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंद गुप्टिल के बैट पर तेजी से आएगी जो उन्हें काफी भाता है. नतीजतन, उन्हें उस तरह की क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, जो वह लंबे समय से खेल रहे हैं.

Advertisement

शाकिब अल हसन: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई बांग्लादेशी टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य कप्तान शाकिब अल हसन हैं. 35 साल और 199 दिन के शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की सबसे बड़ी उम्मीद भी है. शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान 120.52 के स्ट्राइक रेट से 2061 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में शाकिब के नाम 6.67 की इकोनॉमी रेट से 122 विकेट दर्ज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement