NZ vs PAK Semifinal T20 WC: 'मैं उन्हें पसंद करता हूं लेकिन...', धीमी बैटिंग के चलते ट्रोल हुए केन विलियमसन

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने काफी धीमी बैटिंग की और 42 बॉल पर महज 46 रन बना पाए. इस धीमी पारी के लिए केन विलियमसन को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैन्स का मानना है कि विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की तरह बैटिंग की.

Advertisement
केन विलिमसन केन विलिमसन

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में आयेजित हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 152 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी इनिंग्स के दौरान ही तेजी से रन बनाने के लिए जूझते रहे. कप्तान केन विलियमसन ने तो काफी धीमी बैटिंग की और 42 बॉल पर महज 46 रन बना पाए. उन्हें शाहीन आफरीदी ने बोल्ड किया.

Advertisement

धीमी बैटिंग के चलते केन विलियमसन को खूब ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैन्स का मानना है कि विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की तरह बैटिंग की. किसी ने केन की पारी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें काफी शानदार एवं कूल क्रिकेचर बताया. वहीं एक फैन ने लिखा कि केन विलियमसन को मैं पसंद करता हूं लेकिन आज नहीं. एक ने लिखा कि विलियमसन इस टूर्नामेंट के सबसे बेकार कप्तान हैं.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. फिन एलन जहां चार रन बनाकर शाहीन आफरीदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वहीं 21 रनों की पारी खेलने वाले डेवोन कॉन्वे को शादाब खान ने रन आउट किया. आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लेन फिलिप्स (6) भी नवाज का शिकार बन गए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया. इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच 50 बॉल पर 68 रनों की स्लो पार्टनरशिप हुई.

Advertisement

डेरिल  मिचले ने बचाई लाज

इस पार्टनरशिप के दौरान केन विलियमसन तो रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए और उन्होंने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया. वो तो शुक्र हो डेरिल मिचेल का जिन्होंने थोड़ी तेज बैटिंग करते हुए 35 बॉल पर नाबाद 53 रन बनाए, जिसके चलते कीवी टीम चार विकेट पर 152 रन बना पाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा दो और नवाज ने एक विकेट लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement