T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-10 में दो भारतीय भी शामिल

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल टॉप हैं. 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल अबकी बार वर्ल्ड कप में विंडीज टीम का पार्ट नहीं है.खास बात यह है सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 की खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल हैं.

Advertisement
क्रिस गेल क्रिस गेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजित होना है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ही हो जाएगी, लेकिन रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा.

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और अबतक कुल सात बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है. इन सात टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीमों एवं खिलाड़ियों ने ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए. उदाहरण के लिए टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर की बात करें तो इसमें कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल टॉप हैं. खास बात यह है कि इस मामले टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

Advertisement

युवराज सिंह दूसरे नंबर पर

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 31 पारियों में 63 छक्के लगाए हैं. वह अबकी बार वर्ल्ड कप में विंडीज टीम का पार्ट नहीं है. भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 28 इनिंग्स में 33 छक्के जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन 31 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर है.

रोहित शर्मा भी टॉप-10 में शामिल

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर क्रमश: चौथे एवं पांचवें स्थान पर काबिज हैं. खास बात यह है कि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर दोनों ने ही वॉटसन की तरह 31 छक्के लगाए हैं. लेकिन वॉटसन ने दोनों की तुलना में कम पारियां खेली थीं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स 30 छक्कों के साथ छठे और इंग्लिश कप्तान जोस बटलर 26 छक्कों की बदौलत सातवें नंबर पर मौजूद हैं.

Advertisement

इस सूची में विंडीज के ड्वेन ब्रावो और श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने अगले दो स्थानों पर मौजूद हैं. ड्वेन ब्रावो और महेला जयवर्धने दोनों ने ही 25-25 छक्के उड़ाए थे. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी 23 छक्के जड़कर इस लिस्ट में फिलहाल दसवें नंबर पर काबिज हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स:
1. क्रिस गेल- 31 इनिंग 965 रन, 63 छक्के    
2. युवराज सिंह- 28 इनिंग 593 रन, 33 छक्के
3. शेन वॉटसन- 22 इनिंग 537 रन, 31 छक्के     
4. रोहित शर्मा- 30 इनिंग 847 रन, 31 छक्के     
5. डेविड वॉर्नर- 30 इनिंग 762 रन, 31 छक्के
6. एबी डिविलियर्स- 29 इनिंग 717 रन, 30 छक्के    
7. जोस बटलर- 21 इनिंग 574 रन, 26 छक्के     
8. ड्वेन ब्रावो- 30 इनिंग 530 रन, 25 छक्के     
9. महेला जयवर्धने- 31 इनिंग 1016 रन, 25 छक्के    
10. जेपी डुमिनी- 23 इनिंग 568 रन, 23 छक्के

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग लेने जा रही हैं. इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है. वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने एक-एक बार ट्रॉफी अपने नाम किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement