क्रिकेट के मैदान पर आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच पुरानी अदावत, इयोन मॉर्गन रहे इसकी अहम कड़ी

टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की हार के चलते ग्रुप-1 पूरी तरह से खुल गया है. आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच जब क्रिकेट की बात आती है तो एक नाम जेहन में आता है वो है इयोन मॉर्गन का. रोचक बात ये है कि मॉर्गन ने असल में अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना डेब्यू इंग्लैण्ड नहीं बल्कि आयरलैंड की ओर से किया था.

Advertisement
इयोन मॉर्गन इयोन मॉर्गन

केतन मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैण्ड और आयरलैंड के बीच रोचक मुकाबला खेला गया. डकवर्थ लुइस के चलते ही सही, लेकिन आयरलैंड ने आज (26 अक्टूबर) इंग्लैण्ड को हरा दिया. और इसकी वजह से ग्रुप-1 पूरी तरह से खुल गया है और आने वाले सभी मैच हर टीम के समीकरण को ख़ूब अफ़ेक्ट करेंगे. वैसे इंग्लैण्ड और आयरलैंड के बीच मामला काफ़ी कलरफ़ुल रहा है. अभी जब रानी साहिबा (एलिजाबेथ-II) की डेथ हुई तो भी ये एकदम सामने से दिखा ही था.

Advertisement

मॉर्गन की कहानी काफी मज़ेदार

इस सब के बीच जब दोनों देशों के क्रिकेट की बात आती है तो एक नाम जेहन में आता है वो है इयोन मॉर्गन का. मॉर्गन इंग्लैण्ड के वो एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जीता. लेकिन इंट्रेस्टिंग बात ये है कि मॉर्गन ने असल में अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना डेब्यू इंग्लैण्ड नहीं बल्कि आयरलैंड की ओर से किया था. 2006 में उन्होंने अपना पहला ODI मैच खेला था स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ और इस मैच में ये 99 रन पर रन आउट हो गए.

मॉर्गन की आयरलैंड से इंग्लैण्ड में होने वाले ट्रांज़िशन की कहानी मज़ेदार है. साल 2009 में वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर हो रहे थे 2011 वाले वर्ल्ड कप के लिए. इसमें मॉर्गन ने बढ़िया खेला और आयरलैंड 2011 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर गई. लेकिन इसके बाद उन्हें तुरंत ही इंग्लैण्ड की ओर से खेलने को बुला लिया गया. इस वजह से मॉर्गन 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की ओर से नहीं खेल सके.

Advertisement

...जब केविन ने छीन लिया इंग्लैंड से मैच

खैर, 2011 में जो वर्ल्ड कप हुआ, उसमें भी इंग्लैण्ड और आयरलैंड का मैच हुआ. मॉर्गन अब इंग्लैण्ड की टीम में थे. इस मैच में आयरलैंड की कमजोर कही जाने वाली टीम ने एक शानदार कम-बैक करते हुए इंग्लैण्ड को हरा दिया. आयरलैंड की टीम उस मैच में 328 रनों का पीछा कर रही थी और कोई भी ऐसा नहीं था जो ये सोच भी रहा था कि इंग्लैण्ड मैच हार जाएगी. और फिर जब आधे ओवर खत्म होते-होते आयरलैंड के 5 विकेट गिर गए और उन्हें जीत के लिए लगभग 200 रन चाहिए थे, तब तो ये पक्का ही हो गया था कि इंग्लैण्ड बड़े आराम से ये मैच जीत जाएगी. लेकिन फिर केविन ओ ब्रायन के ऊपर माता चढ़ गईं. उन्होंने 63 गेंदों में 113 रन बनाए, 6 छक्के और 13 चौके मारे और आयरलैंड आख़िरी ओवर में मैच जीत गई.

..फिर 2020 में भी इंग्लैंड की हुई थी हार

इयोन मॉर्गन ये मैच बाउंड्री के पार से देख रहे थे. उनकी पुरानी टीम जिसे उन्होंने क्वालिफ़ाई करवाया था जीत गई थी. और उसने उस टीम को हराया जिसमें वो अब खेल रहे थे. हालांकि मॉर्गन उस मैच में इंग्लैण्ड की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. 2011 के विश्व कप का मैच और आज जो मैच हुआ है, इसके अलावा एक और मैच है जिसमें आयरलैंड ने इंग्लैण्ड को हराया. ये 4 अगस्त 2020 को हुआ था. इस मैच में इयोन मॉर्गन ने इंग्लैण्ड की ओर से सेंचुरी मारी. लेकिन आयरिश बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी की सेंचुरीज़ की बदौलत आयरलैंड ये मैच जीत गया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement