Sunil Gavaskar Mother: सुनील गावस्कर पर टूटा दुखों का पहाड़, दुनिया को अलविदा कह गईं मां

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मां मीनल का निधन हो गया है. मीनल गावस्कर काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. इस आईपीएल के दौरान भी मीनल की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. मीनल गावस्कर ने अपने बेट के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
सुनील गावस्कर सुनील गावस्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मां मीनल इस दुनिया में नहीं रहीं. 95 साल की मीनल गावस्कर का निधन हो गया. मीनल उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं. सुनील गावस्कर अंतिम घड़ी में मां के साथ नहीं थे क्योंकि वह बांग्लादेश दौरे पर थे, जहां उन्हें कमेंट्री करने की जिम्मेदारी मिली थी.

मीनल गावस्कर भारत के पूर्व विकेटकीपर माधव मंत्री की सगी बहन थीं. मीनल गावस्कर तीन बच्चों सुनील (बेटे), नूतन और कविता (बेटियां) की मां थीं. देखा जाए तो मीनल गावस्कर पिछले एक साल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं.

Advertisement

2022 के आईपीएल सीजन के दौरान ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गावस्कर उस समय आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में अपनी बीमार मां को देखने के लिए वह बायो-बबल छोड़कर बाहर निकल आए थे. गावस्कर इसके चलते आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों में कमेंट्री नहीं कर पाए थे.

(Twitter)

सुनील गावस्कर के क्रिकेटिंग करियर को आकार देने में पिता मनोहर गावस्कर के साथ ही मां मीनल का भी अहम योगदान रहा. सुनील गावस्कर बचपन में टेनिस गेंदों से खेलते थे और उनकी मां उन्हें गेंदबाजी किया करती थीं. एक बार टेनिस बॉल गावस्कर की मां की नाक पर लग गई और खून बहने लगा. नन्हे गावस्कर डर गए थे, लेकिन मां ने अपना खून पोंछने के बाद बेटे को गेंद फेंकना जा रखा.

गावस्कर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने 16 साल (1971-1987) के अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 34 शतकों की मदद से 10,122 रन बनाए थे. उनकी बल्लेबाजी औसत 51.12 की रही थी. गावस्कर ने 108 वनडे इंटरनेशनल में में 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में उनके बल्ले एक ही शतक निकला, जो 107वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था.

Advertisement

क्लिक करें- IPL ऑक्शन में करोड़ों में बिके प्लेयर ने मचाई तबाही, आधी टीम को किया OUT

सुनील गावस्कर एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े. 1971 में उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में भी उन्होंने 111 और 137 रन बनाए थे. बाद में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे थे. कोलकाता टेस्ट में उन्होंने 107 और 182 रनों की पारियां खेली थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement