भारतीय क्रिकेट में महाराष्ट्र का हमेशा से दबदबा रहा है. इस राज्य ने ग्रेट सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. एक दौर था जब भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में मुंबई समेत महाराष्ट्र के 6 खिलाड़ी होते थे. 90 के दशक के आखिर तक महाराष्ट्र का ही वर्चस्व रहा.
अब तक हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा खिलाड़ी महाराष्ट्र से (21.7%), जबकि सबसे कम आंध्र प्रदेश (4.17%) से रहे हैं. इसके अलावा 6 बड़े राज्यों की बात की जाए तो गुजरात से (13%), कर्नाटक (10.9%), पंजाब (10.9%), तमिलनाडु (9.8%), उत्तर प्रदेश (8.7%) और दिल्ली (6.5%) से क्रिकेटर शामिल रहे हैं. बाकी अन्य राज्यों को मिलाकर देखा जाए तो 14.1 फीसदी खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. यह आंकड़ा 92 खिलाड़ियों का है. इसमें रॉबिन सिंह को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उनका जन्म Trinidad and Tobago में हुआ था.
इन 93 खिलाड़ियों में करीब 20 फीसदी क्रिकेटर वो हैं, जो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते थे और जिन्होंने 1975 के वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अब तक हुए वर्ल्ड कप में हर बार टीम इंडिया के स्क्वायड में महाराष्ट्र के खिलाड़ी रहे हैं. एक भी ऐसा वर्ल्ड कप नहीं हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी टीम में ना हों. महाराष्ट्र के बाद गुजरात, कर्नाटक और पंजाब का नंबर आता है.
एक दौर था जब महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी कर्नाटक से हुआ करते थे. कर्नाटक ने टीम इंडिया को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. इसमें महान बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ शामिल हैं.
2003 के वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम में महाराष्ट्र और कर्नाटक का वर्चस्व था. इसके बाद ही दिल्ली, गुजरात और यूपी के खिलाड़ी छाए. भारत 1983 के बाद 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बना था. एमएस धोनी की अगुवाई वाली वर्ल्ड कप टीम में 4 दिल्ली के खिलाड़ी थे. इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी और पंजाब के दो-दो खिलाड़ी थे.
2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने जा रही है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम में यूपी और गुजरात में जन्मे खिलाड़ियों का वर्चस्व है. तेज गेंदबाज जमप्रीत बुमराह गुजरात (अहमदाबाद) से हैं. उनके अलावा टीम में गुजरात से दो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा हैं. वर्तमान विश्व कप टीम में अन्य दो पेसर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और चाइनामैन कुलदीप यादव यूपी से ताल्लुक रखते हैं.
अब तक 12 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वायड में सबसे कम प्रतिनिधित्व ओडिशा, केरल और पश्चिम बंगाल से रहा है. बंगाल से एक मात्र सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 1999, 2003 और 2007 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
खुशदीप सहगल