स्टार इंडिया ने 6138.10 करोड़ रुपये में खरीदे BCCI के मीडिया राइट्स

बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को अपने मीडिया अधिकार 2023 तक के लिए बेच दिए.

Advertisement
BCCI हेडक्वाटर्स BCCI हेडक्वाटर्स

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को 6138.10 करोड़ रुपये के अपने मीडिया राइट्स 2018 से 2023 तक के लिए 60.1 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से बेचे हैं, जो आईपीएल के एक मैच से भी ज्यादा है.

आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को आईपीएल के हर मैच के लिए 54.50 करोड़ रुपये के हिसाब से अपने मीडिया राइट्स बेचे थे. लेकिन इस बार बीसीसीआई ने IPL से भी महंगे दाम पर अपने राइट्स स्टार को बेचे हैं.

Advertisement
भारतीय क्रिकेट का टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण हासिल करने के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर दो बजे शुरू हुई थी, जो तीन दिन बाद जाकर गुरुवार को समाप्त हुई.

भारत के क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार को पाने ही होड़ में इस बार तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी शामिल थीं. वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए मंगलवार को सबसे ज्यादा बोली लगाई गई जो कि 4442 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी. इसके बाद बुधवार को 6032.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई.

आखिरीकार गुरुवार को स्टार इंडिया ने 6138 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा बोली लगाकर भारतीय मैचों के प्रसारण अधिकार खरीद लिया. इसमें प्रसारण अधिकार में भारत के घरेलू मैच और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं.

इसके साथ ही स्टार इंडिया के पास अब आईपीएल के अलावा भारतीय क्रिकेट का प्रसारण अधिकार भी हो गया है. स्टार इंडिया ने गत वर्ष सितंबर में 16347.5 करोड़ रुपए में साल 2018 से 2022 तक के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे थे.

Advertisement

स्टार इंडिया के पास आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार के अलावा 2023 तक के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के भी प्रसारण अधिकार हैं, जो उसने 2015 में 1.9 अरब डॉलर में खरीदा था.

स्टार इंडिया ने पिछली बार 2012 में 3851 करोड़ रुपए में भारतीय मैचों का अधिकार खरीदा था. उसकी तुलना में उसने इस बार 59 प्रतिशत अधिक राशि खर्च की है.

खेलों में पहली बार ई-नीलामी के तहत लगाई गई बोली में सोनी ने प्रसारण अधिकार के लिए 6118.59 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाई. लेकिन स्टार इंडिया ने 6138 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाकर अधिकार खरीद लिया.

इस अधिकार के तहत स्टार इंडिया अब तक अगले पांच सालों में पुरुष टीम के 102 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण करेगा. स्टार इंडिया के पास 2012 से 2018 तक 96 मैचों का प्रसारण अधिकार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement