छोटे स्कोर के रोमांचक T-20 में बाजी मार गई श्रीलंकाई टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी 99 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवाए.

Advertisement
कप्तान चांडीमल की नाबाद पारी कप्तान चांडीमल की नाबाद पारी

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

कप्तान दिनेश चांडीमल (नाबाद 36) की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर श्रीलंका ने कम स्कोर वाले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस एकमात्र टी-20 में गेंदबाजों का दबदबा रहा. मैच में कुल 197 रन बने और 17 विकेट गिरे.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इस लक्ष्य को पाना हालांकि मेजबान टीम के लिए आसान नहीं रहा. लक्ष्य तक पहुंचने में श्रीलंका ने पूरे 16 ओवर लिये और सात विकेट खोए.

Advertisement

श्रीलंका की इस जीत के हीरो उसके कप्तान रहे. चांडीमल ने विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच एक छोर संभाले रखा और 33 गेंदों में तीन चौके तथा एक छक्के की मदद से जीत दिला ले गए. उनके साथ इसुरु उदाना पांच रनों पर नाबाद लौटे.

उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए. दोनों ने अहम समय पर तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने छह के कुल स्कोर पर कुशल परेरा (3) और कुशल मेंडिस (1) के विकेट खो दिए थे.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जूनियर डाला ने दो-दो विकेट चटकाए. कप्तान जेपी डुमिनी को एक विकेट मिला.

Advertisement

इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मेहमान टीम को बड़ा स्कोर करने नहीं दिया. क्विंटन डि कॉक (20 रन) ने पहले ओवर में ही 13 रन जड़ डाले, लेकिन अगले ही ओवर में हाशिम अमला बिना खाता खोले पवेलियन लौट लिए. इसके बाद 30 रनों के स्कोर पर डि कॉक रन आउट हो गए.

यहां से श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को 16.4 ओवरों में ही पवेलियन की राह दिखाई. श्रीलंका के लिए लक्षण संदकन ने तीन विकेट झटके. धनंजय और अकिला के हिस्से दो-दो सफलताएं आईं, कासुन रजिथा और इसुरु उदाना ने एक-एक विकेट निकाले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement