Sourav Ganguly Plot Case: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ दबंगों ने गांगुली की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी कर दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि दबंगों ने गांगुली की जमीन पर ताला तोड़कर कब्जा जमाया है.
इसी दौरान जब वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की. पुलिस में यह शिकायत गांगुली की पीए तानिया भट्टाचार्य ने की है. उन्होंने कहा कि जब उन आरोपियों से फोन पर बात की गई, तो वो धमकी देने लगे और बदतमीजी करने लगे थे.
स्कूल की जमीन पर गार्ड से मारपीट
बता दें कि सौरव गांगुली की यह खाली पड़ी जमीन पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के भाटनगर में स्थित है. यह जमीन स्कूल के लिए है. यहां स्कूल बनाया जाएगा. फिलहाल, उस जगह अभी ताला लगा हुआ है. गांगुली की पीए तानिया भट्टाचार्य महेशतला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दबंगों ने उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है.
शिकायत के मुताबिक, बदमाश कई दिनों से कब्जा करने की अलग-अलग कोशिशें कर रहे हैं. उन्होंने गांगुली की जमीन पर लगा ताला भी तोड़ दिया. साथ ही असामाजिक कार्य भी किए. कायत में कहा गया है कि कब्जा करने के दौरान जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन बदमाशों को रोका तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की. तानिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को फोन पर धमकी भी दी है.
बदमाशों ने गाली-गलौज भी की
तानिया भट्टाचार्य ने पुलिस शिकायत में कहा कि उन्हें भी फोन पर धमकी दी गई थी. बदमाश सिर्फ धमकियों से नहीं रुके, आरोप है कि उनके साथ बदतमीती के साथ गाली-गलौज भी की गई. बता दें कि इस पुलिस शिकायत में सुप्रिया नाम के एक व्यक्ति को मुख्य आरोपी बताया है. उसी के खिलाफ महेशतला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
अनिर्बन सिन्हा रॉय