Shreyas Iyer India vs Australia: टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने किया कन्फर्म, ये स्टार प्लेयर वनडे सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के नए फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खुलासा किया है कि पीठ की चोट के कारण स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.

Advertisement
भारतीय मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर. भारतीय मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

Shreyas Iyer India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. इस बात का खुलासा भारतीय टीम के नए फील्डिंग कोच टी दिलीप ने किया है.

बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.

Advertisement

वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस

मगर इस सीरीज से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी दिलीप ने खुलासा किया है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. अपनी डेब्यू सीरीज से पहले दिलीप ने कहा कि चोट तो खेल का हिस्सा हैं. हम नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से श्रेयस अय्यर को लेकर संपर्क बनाए हुए हैं.

दिलीप ने रिपोर्टर से कहा, 'चोट तो खेल का ही एक हिस्सा है. हमारे पास बेस्ट मेडिकल सुविधाएं और साधन हैं. हम उनसे (NCA) से संपर्क बनाए हुए हैं. श्रेयस सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. बाकी अपडेट जांच के बाद दे सकेंगे.'

श्रेयस अहमदाबाद टेस्ट में चोटिल हुए थे

बता दें कि श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की थी. अहमदाबाद टेस्ट में लगातार दो दिन फील्डिंग करने के बाद श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत हुई थी. उन्होंने इस दौरान एक ओवर गेंदबाज़ी भी की थी. श्रेयस की जगह वनडे सीरीज में रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

फिलहाल श्रेयस अय्यर NCA में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी चौथे टेस्ट के बाद श्रेयस की चोट के लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि श्रेयस ठीक हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.' बीसीसीआई ने सोमवार (13 मार्च) को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'श्रेयस की चोट को लेकर स्पेशलिस्ट की राय ली जाएगी.' 

IPL में कोलकाता टीम की टेंशन बढ़ी

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज भी 31 मार्च से होने वाला है. आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम के कप्तान हैं. ऐसे में इस टीम के लिए भी यह टेंशन वाली बात है. यदि श्रेयस की चोट गंभीर हुई, तो उन्हें आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होना पड़ सकता है.

मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की यह चोट इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि यह बार-बार उभर रही है. इससे पहले दिसंबर 2022 के बांग्लादेश दौरे पर भी श्रेयस को इसी समस्या से गुजरना पड़ा था. तब चोट के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement