टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी. अय्यर तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. श्रेयस की नजर टीम इंडिया में वापसी पर है. वह वनडे और टी20आई फॉर्मेट में वापसी की कोशिश तो कर ही रहे हैं साथ में टेस्ट टीम में शामिल होने का भी उनका सपना है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी नजर भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने पर है. उन्होंने कहा कि लाल गेंद वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना मजेदार होगा.
मुंबई के इस बल्लेबाज ने 2017 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में पदार्पण किया, लेकिन 2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने से चूक गए. पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवरों की टीम में नियमित होने के बाद, अय्यर को कंधे की चोट का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें आईपीएल- 2021 के पहले भाग से बाहर रखा.
कंधे की चोट से उबरने के बाद अय्यर यूएई में हैं. वह 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल-2021 की तैयारी कर रहे हैं. उनका मानना है कि उनके पास टेस्ट टीम में जगह बनाने का कौशल है.
'टेस्ट टीम का हिस्सा बना सकता हूं मैं'
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'जब भी मैं भारतीय क्रिकेट टीम का इंस्टाग्राम पेज खोलता हूं और तस्वीरें (टेस्ट टीम की) देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं रेड-बॉल टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरी यात्रा रेड-बॉल से शुरू हुई थी. मेरा रणजी ट्रॉफी करियर अच्छा रहा है. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकता हूं.'
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सभी तीनों प्रारूपों में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. और बहुत जल्द ऐसा होगा. मैं इसे लेकर सकारात्मक हूं. अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी और यहां तक कि भारत ए का प्रतिनिधित्व भी किया है.
अय्यर टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी मानसिक क्षमता को समझते हैं और उन्हें टेस्ट कॉल-अप हासिल करने का भरोसा है. श्रेयस अय्यर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट आपको मानसिक और शारीरिक रूप से परखता है. 5 दिन खेलना आसान नहीं है. मैंने अतीत में ऐसा किया है. हम रणजी ट्रॉफी में बैक-टू-बैक मैच खेलते थे.
aajtak.in