Shimron Hetmyer: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर पिता बने, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. हेटमायर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पार्ट थे.

Advertisement
Shimron Hetmyer Shimron Hetmyer

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • शिमरॉन हेटमायर पहली बार पिता बने
  • वाइफ निरवानी ने दिया बच्चे को जन्म

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर पहली बार पिता बन गए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चे के साथ खेलते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर की है. यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और इस खिलाड़ी को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.

हेटमायर ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी के लिए प्यार का इजहार किया. हेटमायर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'दुनिया मेंआपका स्वागत है, निरवानी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'

Advertisement

शिमरॉन हेटमायर पहली बार पिता बने हैं. अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए चंद दिनों पहले हेटमायर राजस्थान टीम के बबल को छोड़कर स्वदेश लौट आए थे. तब राजस्थान फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर हेटमायर को शुभकामनाएं दी थीं.

फ्रेंचाइजी ने लिखा था, 'हम हेटमायर की हर संभव मदद करेंगे. उनके और उनकी पत्नी निरवानी के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह फिर से मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 सीजन में अपने बाकी बचे मैच खेल सकेंगे. इस बार आप एक पिता के रूप में लौटेंगे. हम आपका इंतजार करेंगे.'

शिमरॉन हेटमायर आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. हेटमायर ने 11 मुकाबलों में 72.75 की शानदार औसत से 291 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. स्वदेश लौटने से पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हेटमायर ने 16 बॉल पर ताबड़तोड़ नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. हेटमायर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पार्ट थे. आईपीएल में शिमरॉन हेटमायर ने अबतक 42 मैचों में 33.67 की औसत और 156.29 की  स्ट्राइक रेट से 808 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 75 रन रहा है और उनके बैट से 3 अर्धशतक निकले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement