VIDEO: बीच मैदान पर शॉन पोलाक की फटी पैंट, लाइव टीवी पर हुई घटना

Shaun Pollock pant rips on Live TV लाइव टीवी के दौरान शॉन पोलाक की पैंट फट गई और उन्हें पायजामा पहनना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Shaun Pollock pant rips Shaun Pollock pant rips

aajtak.in

  • सेंचुरियन,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया. सेंचुरियन में मौजूद दर्शक अपनी हंसी को उस वक्त नहीं रोक पाए जब लाइव टीवी के दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व महान गेंदबाज शॉन पोलाक की पैंट फट गई और उन्हें पायजामा पहनना पड़ा.

Advertisement

हुआ यूं कि इस मैच के दौरान एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे शॉन पोलाक लंच टाइम में मैदान पर पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ टेस्ट मैच पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक कैच लपकने का टास्क दिया गया. कैच लपकने के चक्कर में पोलाक की पैंट फट गई. ग्रीम स्मिथ और शॉन पोलाक स्लिप में कैच पकड़ने के तरीके पर बात कर रहे थे, इसी दौरान मार्क निकोलस ने एक गेंद पोलाक की ओर उछाली वह कैच लेने गए, पोलाक की पैंट फट गई और वो हक्के बक्के रह गए, इसके बाद ग्रीम स्मिथ और मार्क निकोलस हंसने लगे.

बुमराह का विराट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बॉलर

जैसे ही पोलाक की पैंट फटी सेंचुरियन में मौजूद सभी दर्शक हंसने लगे. इसके बाद पोलाक को मैदान से बाहर निकालने के लिए तौलिए का सहारा लेना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इसके बाद पोलाक ने अपनी फटी पैंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिस पर ग्रीम स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका की जीत में उसके तेज गेंदबाज डुआन ओलीवर का अहम योगदान रहा जिन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. ओलीवर के पहली पारी में लिए छह विकेटों के दम पर मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर दिया था. दक्षिण अफ्रीका भी हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और पहली पारी में 223 रन ही बना सकी थी. उसने हालांकि पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त ले ली थी.

पुजारा से लेकर रोहित ने बनाए सिर्फ 6 रन, टूटा 72 साल पुराना रिकॉर्ड

दूसरी पारी में भी ओलीवर ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 190 रनों पर ढेर कर दिया. इस पारी में ओलीवर ने पांच विकेट अपने नाम किए. चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 149 रन बनाने थे. इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. एल्गर और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement