India vs Australia WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है. खिताबी मुकाबले में आज चौथे दिन (10 जून) का खेल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. मार्नस लाबुशेन (41) और कैमरन ग्रीन (7) नाबाद हैं.
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 296 रनों की लीड बना ली है.
शार्दुल की दमदार पारी ने भारतीय टीम को संभाला
मैच का तीसरा दिन बेहद खास रहा, जब भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 151 रनों से आगे खेलते हुए दिन की शुरुआत की थी. टीम को छठा झटका श्रीकर भरत के रूप में लगा था. इसके बाद क्रीज पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आए. बता दें कि शार्दुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग में बेहद शानदार रिकॉर्ड है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस भी मैदान पर यह प्लेयर बतौर बल्लेबाज उतरता है, वहां धमाल मचा देता है. शार्दुल अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया को जमकर धोते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. मैच के तीसरे दिन शार्दुल ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 109 रनों की दमदार पार्टनरशिप की. मगर यहां भी शार्दुल ठाकुर फिफ्टी लगाते ही आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 109 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए.
2021 गाबा टेस्ट में भी शार्दुल ने किया था कमाल
109 रनों की पार्टनरशिप कर शार्दुल ने 2021 में खेला गया गाबा टेस्ट याद दिला दिया है. दरअसल, उस दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली पारी में 186 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब शार्दुल क्रीज पर आए और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 123 रनों की दमदार पार्टनरशिप की थी.
इस दौरान शार्दुल ने 67 रनों की पारी खेली थी. जबकि सुंदर ने 62 रन बनाए थे. इसी दमदार पारी और पार्टनरशिप के बदौलत भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट अपने नाम कर इतिहास रचा था. तब टीम इंडिया ने 3 विकेट से यह टेस्ट जीता था. उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 328 रनों का टारगेट चेज किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल का टेस्ट में बैटिंग रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 9
पारी: 15
रन बनाए: 305
औसत: 21.78
फिफ्टी: 2
बेस्ट स्कोर: 67
लॉर्ड शार्दुल ने ओवल के मैदान पर रचा इतिहास
लॉर्ड शार्दुल के नाम से फेमस इस ऑलराउंडर ने WTC फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए द ओवल मैदान पर इतिहास रच दिया है. शार्दुल ओवल के मैदान में लगातार 3 टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं.
ओवरऑल ओवल के मैदान पर इस टेस्ट से पहले तक विजिटर्स खिलाड़ियों में सर डॉन ब्रेडमैन और एलेन बॉर्डर ने ही लगातार 3-3 बार 50+ का स्कोर बनाया था. अब शार्दुल ने इन दिग्गजों की बराबरी की.
aajtak.in