Shane Warne Death: शेन वॉर्न बनवा रहे थे 50 लाख डॉलर का आलीशान घर, मौत के बाद किसे मिलेगा?

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न विक्टोरिया में अपना एक नया घर बनवा रहे थे. साल 2020 में शेन वॉर्न ने इसे खरीदा था, जिसमें कई तरह के बदलाव किए जा रहे थे.

Advertisement
Shane Warne New House (File Picture) Shane Warne New House (File Picture)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • शेन वॉर्न बनवा रहे थे स्पेशल घर
  • 3 मिलियन डॉलर में खरीदी थी जगह

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के निधन को अब 5 दिन हो गए हैं. थाईलैंड पुलिस ने उनकी मौत को सामान्य करार दिया है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर दिया है. लेकिन अब शेन वॉर्न के जाने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. 

शेन वॉर्न ने दो साल पहले ही ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में एक बड़ी ज़मीन खरीदी थी, जिसपर वह अपना एक बड़ा घर बनवा रहे थे. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि शेन वॉर्न का यह घर अब किसे मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेन वॉर्न अपना जो नया घर बनवा रहे थे उसकी कीमत 50 लाख डॉलर थी. 

Advertisement

क्लिक करें: शेन वॉर्न ने की हुई थी मसाज की बुकिंग, CCTV फुटेज में रिजॉर्ट से निकलती दिखीं महिलाएं 

यह नया घर बीच के पास बनाया जा रहा था, इसके लिए शेन वॉर्न ने 3 मिलियन डॉलर की जमीन खरीदी थी. अक्टूबर 2020 में ही जमीन खरीदने का प्रोसेस शुरू हुआ था, जो कि पिछले साल पूरा हो पाया था. 

शेन वॉर्न जिस घर को बनवा रहे थे, उसमें तीन बेडरूम, स्वीमिंग पूल, बॉलिंग एरिया, वाइन एरिया और जेट स्काइ गैराज समेत कई चीज़ें थीं. इस प्लान पर उन्हें स्थानीय अथॉरिटी को अप्रूवल भी मिल गया था. इससे पहले यहां पर टेनिस कोर्ट और अन्य चीज़ें भी थीं, जिन्हें हटा दिया गया. 

आपको बता दें कि शेन वॉर्न के पास इससे पहले 2009 में खरीदा गया एक 7.5 मिलियन डॉलर कै मेंसन भी था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे 10.8 मिलियन डॉलर में बेच दिया था. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि अब शेन वॉर्न की मौत के बाद यह घर किसे मिलेगा. 

Advertisement

52 साल के शेन वॉर्न के तीन बच्चे हैं, ब्रूक-समर-जैकसन वॉर्न. सभी उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही थे, जब शेन वॉर्न की मौत थाईलैंड में हुई थी. शेन वॉर्न का अपनी पत्नी सिमोन कलाहन के साथ 2015 में तलाक हो गया था.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement