शाहीन शाह आफरीदी कब बनेंगे शाहिद आफरीदी के दामाद? शादी की तारीख और वेन्यू का हुआ खुलासा

पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनका निकाह पूर्व स्टार पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से होगा. शाहिद ने खुद बताया है कि यह निकाह किस जगह और कैसे होगा.

Advertisement
Shaheen Shah Afridi and Ansha Afridi. Shaheen Shah Afridi and Ansha Afridi.

aajtak.in

  • कराची,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छाई हुई है. मगर इसी बीच एक खुशखबरी भी सामने आई है, जिसने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को थोड़ी खुशी जरूर दी होगी. यह खुशखबरी है कि पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी अब जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. यानी वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement

यह खुशी इसलिए भी बड़ी है कि शाहीन की शादी पूर्व स्टार पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अक्सा से होने जा रही है. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. अब शाहीन और अंशा जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. दोनों के निकाह की तारीख भी सामने आ गई है.

कराची में होगा शाहीन और अंशा का निकाह

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहीन और अंशा की शादी अगले साल 3 फरवरी को हो सकती है. इसके आगे का अपडेट खुद शाहिद आफरीदी ने दिया है. उन्होंने एक्सप्रेस न्यूज से बात करते हुए बताया है कि यह शादी कराची में होगी. इसके बाद ही शाहीन आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे.

शाहिद आफरीदी ने कहा कि अंशा और शाहीन का निकाह कराची में होगा. अभी रिसेप्शन की तारीख तय नहीं हुई है. मगर यह निकाह परंपराओं के अनुसार ही होगा. इस निकाह के बाद ही शाहीन शाह आफरीदी पीएसएल में हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस बार शाहीन आफरीदी पीएसएल में लाहौर कंलदर्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.

Advertisement

दो साल पहले हुई थी दोनों की सगाई

बता दें कि शाहीन शाह और अंशा की सगाई दो साल पहले ही तय हो गई थी. मगर कोविड और बाकी निजी कारणों के चलते निकाह नहीं हो सका था. इस बात की खबर जब मीडिया में सामने आई, तो शाहिद आफरीदी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी थी.

शाहिद ट्वीट कर कहा था कि शाहीन के परिवार ने मेरी बेटी के साथ निकाह के लिए मेरे परिवार से संपर्क किया था. दोनों परिवार एकदूसरे के संपर्क में हैं. जोड़ियां तो जन्नत में बनती हैं. ऊपरवाले ने चाहा, तो ये जोड़ी भी बनेगी.

अंशा का जन्‍म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था. वह अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार उनकी बेटियाें की तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement