Scott Styris: 'ये शॉट पूरी तरह बैन हो..', पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने की मांग, अश्विन भी उठा चुके सवाल

स्कॉट स्टायरिस ने स्विच हिट पर बैन लगाने की मांग की है. 47 साल के स्कॉट स्टायरिस ने कीवी टीम के लिए 188 वनडे और 29 टेस्ट मुकाबलों में भाग लिया था.

Advertisement
स्कॉट स्टायरिस (@AP) स्कॉट स्टायरिस (@AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • स्कॉट स्टायरिस ने की स्विच हिट पर बैन की मांग
  • अश्विन के सुझावों से सहमत नहीं हैं स्टायरिस

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने स्विच हिट पर पूरी तरह बैन लगाने का सुझाव दिया है. हाल ही में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि यदि बल्लेबाज स्विच हिट मारने के प्रयास करने में चूक जाता है, तो उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया जाना चाहिए. अश्विन ने कहा था कि अगर यह नियम लागू हो जाता है तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बीच कुछ समानता बरकरार रखी जा सकती है.

Advertisement

अश्विन से सहमत नहीं हैं स्टायरिस

स्टायरिस को अश्विन द्वारा बताए गए बहुत सारे प्वाइंट्स पसंद हैं, लेकिन वह उनके सुझाए गए समाधान से सहमत नहीं थे. स्टायरिस का मानना है कि बल्लेबाजों को अपने हाथ और पैर बदलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि रिवर्स स्वीप का अभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्टायरिस ने स्पोर्ट्स ओवर द टॉप प्रोग्राम में कहा, 'मुझे यहां आधा कदम पीछे जाना होगा. मुझे अश्विन द्वारा बनाए गए बहुत सारे प्वाइंट्स पसंद आए. लेकिन मैं उनके सुझाए गए समाधानों से पूरी तरह असहमत था. भले ही स्विच हिट के साथ मजा आता हो, लेकिन मुझे लगता है कि इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए. कप्तानों और गेंदबाजों के लिए नियम हैं कि उनके फील्डर्स कहां हो सकते हैं, कितने प्वाइंट के पीछे, कितने लेग साइड पर, ये सब चीजें हैं.'

Advertisement

स्विच हिट मारने में माहिर थे केविन पीटरसन 

स्टायरिस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक बल्लेबाज को हाथ और पैर बदलने की इजाजत देनी चाहिए. आप चाहें तो रिवर्स स्वीप या रिवर्स हिट खेल सकते हैं, लेकिन स्विच हिट के मामले में स्टांस बदलना मुझे पसंद नहीं है. केविन पीटरसन पूरी तरह लेफ्टहैंडर बन जाते थे. यदि आप स्विच हिट को हटा देते हैं, लेकिन रिवर्स स्वीप और रिवर्स हिट की अनुमति देते हैं तो मुझे लगता है कि आपको एलबीडब्ल्यू नियम के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, जिसके बारे में अश्विन बात कर रहे हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement