Sarfaraz Khan reveal Struggle Story India Today Conclave 2024: घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद सरफराज खान को एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में हाल में संपन्न इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. सरफराज ने भी मिले मौके को नहीं गंवाया और धमाकेदार प्रदर्शन किया. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 15 मार्च को पहुंचे सरफराज ने इस दौरान अपने मुश्किल दिनों को याद किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता (नौशाद खान) कैसे उनके साथ डटे रहे.
सरफराज ने क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के बारे में कहा- मैं जब छोटा था गर्मियों की छुट्टियों में पूरे दिन ग्राउंड पर ही रहता था. मैं तब प्लॉट पर ही सो जाता था, क्योंकि घर जाने के लिए लेट हो जाता था...सुबह पांच बजे फिर आना होता था, उसके बाद पूरे दिन प्रैक्टिस, फिर शाम को मैच खेलता था. सरफराज ने कॉन्क्लेव में कहा कि शुरुआत से वो ग्राउंड पर रहे हैं, खुद विकेट (पिच) भी बनाई है. माली (गार्डनर) लोगों के साथ वो रहे हैं.
क्रिकेट में जब उन्होंने प्रोग्रेस की तो डैडी (नौशाद खान) हमेशा उनके साथ रहे. सरफराज बोले- यह बात मैंने आजतक कभी नहीं बताई... मेरे पिता ट्रैक पैन्ट का काम करते थे, तो उसकी पूरी जम्बो थैली (पॉलीथीन) बाइक आगे रखते थे, मैं पीछे रहता था. फिर हम दोनों बारिश में भीगकर मैदान तक जाते थे. 26 साल के सरफराज खान बोले- मैं इतनी मुश्किल से यहां आया हूं, कई चीजें देखी हैं, तो ये सारी चीजें देखकर मैं ग्राउंडेड ही रहता हूं.
टेस्ट क्रिकेट में दिन का घोड़ा बनना पड़ता है
इस दौरान कॉन्क्लेव में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान से जब आईपीएल (टी20) के ग्लैमर और टेस्ट क्रिकेट की तुलना पर सवाल पूछा गया. इस पर सरफराज ने कहा, 'मैं तो बचपन से ही सुनता आया था, टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट माना जाता है. अब्बू (नौशाद खान) भी यही कहते थे कि टेस्ट मैच खेलना है. जब हाल में मैं खेला तो समझ आया कि असली क्रिकेट टेस्ट मैच ही है.'
सरफराज खान ने कहा दोनों ही क्रिकेट में अलग तरह की मेहनत करनी चाहती हैं. जब व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे ) क्रिकेट आ रहा है तो उसके लिए अलग मेहनत लगती है. वहीं टेस्ट मैच में अलग तरह की मेहनत करनी होती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी प्रैक्टिस पर निर्भर होता है.
ऐसा रहा था सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू
सरफराज खान ने राजकोट के मैदान पर 15 फरवरी को डेब्यू किया. अपने टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. सरफराज खान ने पहली पारी में शानदार 62 रन बनाए, पर वह बदकिस्मती से रनआउट हो गए.दूसरी पारी में भी सरफराज ने यादगार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली.
सरफराज ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में 50+ स्कोर किए. सरफराज से पहले दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ही ऐसा कर पाए थे. फिर सरफराज ने रांची टेस्ट मैच में 56 रनों की पारी खेली थी. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में 200 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 50 का रहा.
टेस्ट डेब्यू पर प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर (भारत)
दिलावर हुसैन 59 & 57 vs इंग्लैंड, 1934
गावस्कर 65 & 67* vs वेस्टइंडीज, 1971
श्रेयस अय्यर 105 & 65 vs न्यूजीलैंड, 2021
सरफराज खान 62 & 68* vs इंग्लैंड, 2024
aajtak.in