Sarfaraz Khan Surpass Ravindra Jadeja: आते ही छाए सरफराज खान, स‍िखाया 'बैजबॉल' का मतलब... जडेजा के 15 रन बने, इतने में ठोके 4 गुना ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए हैं. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली.

Advertisement
रवींद्र जडेजा और सरफराज खान. रवींद्र जडेजा और सरफराज खान.

श्रीबाबू गुप्ता

  • राजकोट,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

Sarfaraz Khan Surpass Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सरफराज खान ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू मुकाबले को यादगार बना लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच से डेब्यू किया, जिसमें ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. 

इस पारी की खास बात यह भी रही है कि सरफराज ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का 'बैजबॉल अस्त्र' चलाया है. अपनी डेब्यू पारी में सरफराज ने बैजबॉल गेम की हद पार करते हुए धांसू पारी खेली और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan, IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का 'बैजबॉल अस्त्र'... धांसू अंदाज में की इस रिकॉर्ड की बराबरी

सरफराज खान ने सभी को हैरत में डाला

मगर यहां देखने वाली बात एक और ये भी है कि सरफराज ने इंग्लैंड को ही नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा समेत अपने सभी साथी खिलाड़ियों को हैरत में डाल दिया. सरफराज ने क्रीज पर आते ही मोर्चा संभाला और बल्ला चलाने के मामले में अपने साथ क्रीज पर मौजूद जडेजा को भी पछाड़ दिया.

दरअसल, भारतीय टीम ने मैच में 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 329 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इसके बाद रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सरफराज क्रीज पर आए.

Advertisement

जडेजा के मुकाबले 4 गुना ज्यादा रन बनाए

जब सरफराज मैदान में आए, तब जडेजा 84 रनों पर खेल रहे थे. यहां से लग रहा था कि पहले जडेजा शतक लगाएं, उसके बाद सरफराज अपना जलवा दिखाएंगे. मगर मामला उलटा ही नजर आया. सरफराज ने बैजबॉल गेम खेलकर 66 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली.

यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan-Rohit Sharma: रोए तो गले लगाया, रन आउट हुए तो कैप फेंकी... डेब्यू मैच में रोहित शर्मा ने यूं दिया सरफराज खान का साथ

इसमें खास बात ये रही कि सरफराज की पारी के दौरान जडेजा सिर्फ 15 रन ही बना सके. जब सरफराज आउट हुए तब जडेजा 99 रनों पर खेल रहे थे. यानी जड्डू शतक भी नहीं लगा सके और सरफराज अपना कमाल दिखाकर पवेलियन भी लौट गए. हालांकि सरफराज की किस्मत खराब रही, वो रनआउट हुए.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja on Sarfaraz Khan Run out: रनआउट कराने के बाद रवींद्र जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा? सरफराज खान ने किया खुलासा

सरफराज ने पंड्या के रिकॉर्ड की बराबरी की

इस तरह सरफराज ने अपने क्रीज पर आने के बाद जडेजा के मुकाबले करीब 4 गुना ज्यादा रन बनाए. इस पारी के दम पर उन्होंने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

Advertisement

दरअसल, इससे पहले हार्दिक पंड्या ने अपने डेब्यू टेस्ट में खेलते हुए 48 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. तब वो डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय प्लेयर (दूसरे विश्व युद्ध के बाद) बने थे. उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अब सरफराज ने भी कर ली है. 

राजकोट टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement