Salaam Cricket 2019: जब एक ठेले पर छूट गए थे सचिन के 3 मैन ऑफ द मैच

Salaam Cricket 2019, Sachin Tendulkar vs Wasim Akram : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सलाम क्रिकेट 2019 में अपने दौर के क्रिकेट के कई किस्से सुनाए.

Advertisement
Salaam Cricket 2019 AajTak Sachin Tendulkar vs Wasim Akram Salaam Cricket 2019 AajTak Sachin Tendulkar vs Wasim Akram

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

Salaam Cricket 2019 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताया कि वर्ल्ड कप-2003 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया था. मुझे ये मैच हमेशा याद रहेगा. इस दिन एक ऐसी घटना हुई थी, जो मैं कभी नहीं भूल सकता.

रविवार को लॉर्ड्स (लंदन) में आयोजित कॉन्क्लेव में सचिन ने बताया कि हम जीत का जश्न मनाने बाहर गए थे. रात 11 बज चुके थे और ज्यादातर रेस्टोरेंट बंद हो गए थे. उस दिन एक ठेले पर खाना मिल रहा था. हम वहां खाना खाने के लिए पहुंचे. मैंने अपना एक पार्सल अपने दोस्त को दिया था, जो किसी को पहुंचाना था. हम वहां से डिनर के बाद लौट गए. फिर मैंने अपने दोस्त से पार्सल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह पार्सल ठेले पर ही रह गया है. इसके बाद उसने ठेले वाले को फोन किया, जिसके बाद पता चला कि पार्सल वहीं पड़ा है. सचिन ने बताया कि उस पार्सल में मेरी तीन घड़ियां थीं, जो मुझे मैन ऑफ द मैच के रूप में मिली थीं.

Advertisement

इस मैच से जुड़ा एक किस्सा वसीम अकरम ने सुनाया. अकरम ने बताया लंच दोनों टीमों का एक साथ था. इस बीच भज्जी-यूसुफ की लड़ाई हो गई. दोनों एक-दूसरे के जिगरी दोस्त हैं. इसके बाद मैंने दोनों को गालियां दीं और ये कहते हुए बाहर निकाला कि शर्म करो कुछ. मैंने पहले ही उनसे कहा था कि ये प्रेशर वाला मैच है, इसलिए आराम से रहना. लेकिन वे नहीं माने. सचिन ने कहा कि मैंने लड़ाई के बारे में सुना था, लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया. मैंने आईसक्रीम और बनाना शेक मंगाया और ईयर फोन लगाकर गाने सुनने लगा.

सचिन ने बताया कि 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मुझे 10 दिनों तक नींद नहीं आई थी. क्योंकि पाकिस्तान की गेंदबाजी बहुत जबरदस्त थी. भारत से मैच हारने पर वसीम ने कहा कि हां ये मेरे साथ भी हुआ. भारत और पाकिस्तान के मैच के बीच बहुत दबाव होता है. अकरम ने कहा कि जब हम जवान थे, इसलिए सोते कम थे. हालांकि हम भी प्रोफेशनल थे, लेकिन आज बहुत कुछ बदल गया है.

Advertisement

सचिन ने दबाव को लेकर कहा कि मैं सोता नहीं था, लेकिन सोचता था कि कैसे खेलूंगा. पहले 10-15 साल तो मैं मैच के पहली वाली रात नहीं सो पाया. इतना समय बीतने के बाद मैंने समझा कि खेलना कैसे है. मैं हमेशा इस बात पर ध्यान देता था कि बैट पर गेंद कहां लग रही है. अगर मेरे बैट पर गेंद सही से लग रही है तो मैं प्रैक्टिस नहीं करता था. जिसका एक उदाहरण 2003 वर्ल्ड कप है, इस मैच से पहले मैंने सिर्फ एक नेट सेशन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement