Rohit Sharma, Ind Vs Wi T20 Series: ‘IPL नहीं, देश के लिए खेलने पर फोकस’, ऑक्शन के सवाल पर रोहित शर्मा की दो टूक

कप्तान रोहित शर्मा से टी-20 सीरीज़ से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएल ऑक्शन पर भी जमकर सवाल हुए. रोहित शर्मा ने साफ कहा कि यहां सिर्फ टीम इंडिया और सीरीज़ को लेकर फोकस किया जा रहा है.

Advertisement
Rohit Sharma (@BCCI) Rohit Sharma (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बुधवार से टी-20 सीरीज़
  • कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
  • आईपीएल ऑक्शन पर भी रोहित शर्मा से हुए सवाल

Rohit Sharma, Ind Vs Wi T20 Series: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोहित शर्मा से इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन पर सवाल हुए, जिसपर उन्होंने साफ जवाब दिया कि हमारा फोकस टीम इंडिया के लिए खेलने पर है. 

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि ऑक्शन के बाद हमने एक मीटिंग की थी, जिसमें हमने सभी प्लेयर्स से सिर्फ टीम इंडिया पर फोकस करने को कहा और अगले दो हफ्ते देश के लिए खेलने के लिए खेलने पर फोकस रखने को कहा. 

Advertisement

क्लिक करें: 24 साल के ऋषभ पंत बने उपकप्तान, टीम इंडिया ने साफ कर दी भविष्य की तस्वीर?

'आईपीएल सिर्फ दो महीने, 10 महीने टीम इंडिया के लिए'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा बोले कि आईपीएल सिर्फ 2 महीने का होता है, लेकिन हम टीम इंडिया के लिए 10 महीने खेलते हैं. ऑक्शन खत्म हो गया है, जो हो गया है उसे भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत है. 

इस दौरान रोहित शर्मा से ये भी सवाल हुआ कि क्या टीम इंडिया में खिलाड़ियों को आईपीएल टीम की पॉजिशन और रोल के हिसाब से खिलाया जाएगा. इसपर रोहित शर्मा ने दो टूक कहा कि टीम इंडिया के लिए आईपीएल का मतलब नहीं है, यहां हम क्या करेंगे और क्या रोल होगा सिर्फ उससे मतलब है. 

रोहित शर्मा बोले कि आईपीएल में वो किस टीम में, किस रोल और पॉजिशन पर हैं, उससे कोई मतलब नहीं है. टीम इंडिया में आपका क्या रोल है, वर्ल्डकप में आपका क्या रोल होगा उसके बारे में सभी खिलाड़ियों से बात हो गई है. 

Advertisement

टीम इंडिया ने साथ में देखा था ऑक्शन

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को हुआ, इस दौरान टीम इंडिया अहमदाबाद से कोलकाता सफर कर रही थी और टी-20 सीरीज़ की तैयारियों में जुटी हुई थी. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ियों ने ऑक्शन को एक साथ ही देखा है, ऐसे में अलग-अलग खिलाड़ियों का नर्वस होना लाजिमी था. 

टी-20 सीरीज़ का हिस्सा ईशान किशन आईपीएल मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, उनपर मुंबई इंडियंस ने 15.50 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा, हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.50 करोड़, आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement