Rohit Sharma Fitness Test: टीम इंडिया के फैन्स के लिए अच्छी खबर आई है. टी-20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं.
बुधवार शाम को ही सेलेक्शन कमेटी वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. रोहित शर्मा बतौर कप्तान इस मीटिंग में उपलब्ध रहेंगे.
बेंगलुरु में रिकवर हो रहे थे रोहित
साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा को कुछ तकलीफ हुई थी, जिसकी वजह से वह सीरीज़ से बाहर हो गए थे. पिछले कुछ दिनों से वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे और वहां पर ही रिकवर हो रहे थे. बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, जो भी खिलाड़ी चोट या किसी तकलीफ से वापस लौट रहा है उसे फिटनेस टेस्ट पास करना ज़रूरी है.
यही वजह है कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब रोहित शर्मा पूरी तरह से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे, टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे.
रोहित की कप्तानी पारी की शुरुआत
फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच शुरू हो जाएंगे. ये पहली बार होगा जब रोहित शर्मा पूर्ण रूप से कप्तान के तौर पर इस सेलेक्शन मीटिंग में शामिल होंगे. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन चोट के चलते वह अफ्रीका जा ही नहीं पाए थे.
रोहित शर्मा के कमान संभालते ही भारतीय क्रिकेट में एक नए फेज़ की शुरुआत हो रही है. विराट कोहली ने करीब सात साल टेस्ट टीम कप्तानी की, उसके बाद वह करीब पांच साल टी-20, वनडे टीम के कप्तान रहे. लेकिन पांच महीने के भीतर ही विराट कोहली से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चली गई है.
aajtak.in