रोहन जेटली बने रहेंगे DDCA अध्यक्ष, सचिव पद पर सिद्धार्थ वर्मा काबिज

रोहन जेटली वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को बड़े अंतर से हराकर फिर से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष चुने गए. प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सिद्धार्थ वर्मा ने सचिव पद हासिल किया.

Advertisement
Rohan Jaitley (Getty) Rohan Jaitley (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • रोहन जेटली ने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को हराया
  • सिद्धार्थ ने सचिव पद के चुनाव में विनोद तिहाड़ा को हराया

रोहन जेटली वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को बड़े अंतर से हराकर फिर से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष चुने गए. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के छोटे बेटे और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सिद्धार्थ वर्मा ने सचिव पद हासिल किया.

सिद्धार्थ ने सचिव पद के चुनाव में विनोद तिहाड़ा को हराया. मतगणना गुरुवार देर रात संपन्न हुई. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गौतम गंभीर के मामा पवन गुलाटी डीडीसीए के नए कोषाध्यक्ष होंगे. बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना ने अपना उपाध्यक्ष पद बरकरार रखा.

Advertisement

अध्यक्ष पद के लिए जेटली को 1658, जबकि सिंह को 662 मत मिले. यह दूसरा अवसर है, जब सिंह को अध्यक्ष पद के चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी. पिछली बार वह वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा से हार गए थे.

हालांकि सबसे बड़ा उलटफेर वर्मा ने किया जो एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे और उन्होंने तिहाड़ा को 618 मतों से हराया. वर्मा को 1322 मत, जबकि तिहाड़ा को 704 मत मिले.

राकेश बंसल भी सचिव पद की दौड़ में थे, लेकिन वह 248 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. राकेश बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई हैं.

डीडीसीए के पूर्व चयनकर्ता और बीसीसीआई उप समिति के सदस्य वर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बड़ी जीत है. मैं रोहन को अपना पूरा सहयोग देना चाहता हूं और दिल्ली क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करना चाहता हूं. मैं एक क्रिकेटर रहा हूं और इस खेल के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता होगी.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement