IPL 2025 के लीग चरण के बचे हुए 9 मुकाबलों के दौरान बारिश की वजह से मैचों के रद्द होने की स्थिति में पूरे 20 ओवरों का मैच कराने की कोशिश के तहत IPL ने अतिरिक्त 120 मिनट (2 घंटे) का समय जोड़ने का फैसला किया है. अब तक यह अतिरिक्त समय केवल प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ही रखा जाता था. लेकिन, एक हफ्ते के निलंबन के बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने और देशभर में मॉनसून की शुरुआत को देखते हुए IPL ने हर संभव तरीके से मुकाबले कराने का प्रयास करने का फैसला लिया है.
इन बचे हुए नौ में से आठ मुकाबले शाम को खेले जाने हैं, जबकि केवल गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला 25 मई को दोपहर में खेला जाएगा. IPL के अनुसार, शाम के मुकाबले की नियमानुसार समाप्ति का समय 10:50 बजे रात (IST) होता है. जबकि दोपहर के मुकाबले के लिए यह समय 6:50 बजे शाम (IST) है.
यह भी पढ़ें: एक छक्का लगाते ही धोनी रच देंगे इतिहास, T20 के इस खास क्लब में होंगे शामिल
अब नए नियमों के अनुसार, यदि दो घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ा जाए तो एक पूरा 20 ओवर का मैच रात 9:30 बजे या दोपहर में शाम 5:30 बजे तक शुरू किया जा सकता है. अब तक IPL 2025 में तीन मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जिसमें टीमों को एक-एक अंक बांटे गए.
दरअसल, बेंगलुरु मौसम विभाग द्वारा Yellow Alert) जारी किया गया है, जिसमें गुरुवार तक "भारी से बहुत भारी बारिश"** की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए RCB का SRH के खिलाफ 23 मई को होने वाला अंतिम घरेलू मुकाबला अब लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है.
aajtak.in