20 May 2025
महेंद्र सिंह धोनी T20 करियर में एक और मील के पत्थर के बेहद करीब हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 मई को होने वाले मैच में धोनी इसे हासिल कर सकते हैं.
42 वर्षीय धोनी T20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने से सिर्फ एक छक्का दूर हैं.
ऐसा करने वाले वह 34वें बल्लेबाज़ और चौथे भारतीय बनेंगे.
उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ऐसा कर चुके हैं.
अब तक धोनी ने 403 मैचों में 349 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 7612 रन बनाए हैं.
क्रिस गेल T20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1056 छक्के लगाए हैं.
इस सीजन धोनी ने 12 मैचों में धोनी ने 180 रन बनाए हैं.