Yuzvendra Chahal Batting record: बल्लेबाजी में 'सुपर फ्लॉप' होने के कारण डूबी युजवेंद्र चहल की लुटिया, बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का सेलेक्शन नहीं हुआ, जिस पर पर हर क्रिकेट एक्सपर्ट की अपनी अलग-अलग राय है. चहल का सेलेक्शन न होने के पीछे का कारण उनकी साधारण बल्लेबाजी को माना जा रहा है. इस मामले में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव उनसे कहीं आगे हैं...

Advertisement
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल. (Getty) भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

Yuzvendra Chahal Batting Record: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में 18वें खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहेंगे, जो बैकअप के तौर पर शामिल किए गए हैं.

मगर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस स्क्वॉड में भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है. इस पर हर एक क्रिकेट एक्सपर्ट की अपनी अलग-अलग राय है. कोई चहल का सेलेक्शन न होना सही बता रहा है तो कोई गलत.

Advertisement

खराब बल्लेबाजी चहल को ले डूबी

भारतीय टीम के ऐलान के दौरान ही कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहल का सेलेक्शन न होने के पीछे का कारण बताया था. रोहित ने कहा था टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो नंबर 8 और 9 पर बैटिंग भी कर सके. जिसके चलते अक्षर पटेल और कुलदीप यादव काफी आगे निकल गए और चहल पिछड़ गए.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

साथ ही रोहित ने कहा था किसी पेसर के ऊपर स्पिनर चुन नहीं सकते क्योंकि अगले दो महीने में तेज गेंदबाजों का अहम रोल रहना वाला है. ऐसे में आप साफतौर पर समझ सकते हैं कि बल्लेबाजी नहीं कर पाने के कारण चहल की लुटिया डूब गई. हालांकि चहल एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं, तो बैटिंग में उनसे ज्यादा उम्मीदें भी नहीं कर सकते हैं. मगर आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्षर और कुलदीप के मुकाबले चहल का रिकॉर्ड खराब ही नजर आता है.

Advertisement

वनडे में अच्छा नहीं है चहल का रिकॉर्ड

अगर हम चहल के वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड देखें, तो यह बेहद खराब नजर आता है. उन्होंने अबतक 72 वनडे मैच खेले, जिसमें 8.55 की औसत से सिर्फ 77 रन बनाए. इस दौरान 14 पारियों में चहल की बैटिंग आई और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 18 रन रहा है, जो उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

चहल वनडे फॉर्मेट में नंबर 9, 10 और 11 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इनमें चहल का प्रदर्शन सबसे अच्छा नंबर 10 पर रहा है. इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए चहल ने 7 पारियों में 49 रन बनाए हैं. यदि चहल को सेलेक्शन के मामले में अक्षर और कुलदीप को मात देनी है, तो बैटिंग में थोड़ा सुधार जरूर करना होगा.

बैटिंग में अक्षर-कुलदीप कहीं ज्यादा आगे हैं

दूसरी ओर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बल्लेबाजी रिकॉर्ड चहल के मुकाबले शानदार रहे हैं. दोनों मौका आने पर मैच जिताने की काबिलियत भी रखते हैं खासकर अक्षर. बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर ने वनडे क्रिकेट में 52 मैचों में 18.77 की एवरेज से 413 रन बनाए हैं.

52 मैचों की 32 पारियों में अक्षर को बैटिंग करने का मौका मिला, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए. कुलदीप का भी बल्लेबाजी रिकॉर्ड चहल से बेहतर है. वनडे क्रिकेट में कुलदीप ने 84 मैचों की 31 पारियों में 164 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 11.71 का रहा.
 

Advertisement

इनपुट: Anirudh Chaudhary 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement