RCB stampede compensation: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों के देखने के चक्कर में भगदड़ हो गई. अब इस दुखद घटना पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ा ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने हादसे में जान गंवाने वाले 11 फैन्स के परिवारों को आर्थिक मदद देने की बात कही है.
फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही हादसे में घायल फैन्स की मदद के लिए 'RCB Cares' नाम से एक विशेष फंड भी शुरू किया जा रहा है.
RCB ने अपने बयान में कहा- हमारे फैन्स हमेशा हमारे दिल के सबसे करीब हैं. इस कठिन समय में हम एकजुट हैं और पीड़ितों के साथ पूरी संवेदना और समर्थन के साथ खड़े हैं.
वहीं इस मामले में 5 जून को कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई. जहां कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि स्टेडियम और उसके आसपास कानून और ट्रैफिक व्यवस्था की देखरेख के लिए शहर के पुलिस आयुक्त, डीसीपी और एसीपी सहित 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे. इससे एक दिन पहले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 5,000 पुलिसकर्मी मौजूद थे.
RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम 3 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से जीत गई थी, इस तरह वह आईपीएल के 18वें सीजन में पहली बार विजेता बनीं. इस जीत की खुशी में बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था, पहले यह ओपन बस में होनी थी, लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ. बाद में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम में 35 हजार की क्षमता थी. लेकिन बाहर 3 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए. इस हादसे में 11 लोगों की जान गई.
aajtak.in