Ravichandran Ashwin: कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है. अब मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम को सिर्फ नौ विकेट लेने हैं और भारत की जीत हो जाएगी. इस जीत से इतर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन अगर रविचंद्रन अश्विन एक और विकेट ले लेते हैं, तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. अभी रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह के टेस्ट क्रिकेट में 417-417 विकेट हैं, यानी दोनों बराबरी पर हैं.
पहली पारी में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा था...
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए थे, इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया था. मैच शुरू होने से पहले रविचंद्रन अश्विन के नाम 413 विकेट थे, जबकि वसीम अकरम के नाम 414 विकेट हैं.
अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए और अब दूसरी पारी में वह एक विकेट ले चुके हैं. यानी वह 417 विकेट पर पहुंच गए हैं. ऐसे में एक विकेट लेते ही वह हरभजन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. खास बात ये है कि एक्टिव क्रिकेटर्स के मामले में अब रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर होंगे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (भारत के लिए)
• अनिल कुंबले: 132 मैच, 619 विकेट
• कपिल देव: 131 मैच, 434 विकेट
• रविचंद्रन अश्विन: 80 मैच, 417 विकेट*
• हरभजन सिंह: 103 मैच, 417 विकेट
• ईशांत शर्मा: 105 मैच, 311 विकेट
रविचंद्रन अश्विन के लिए कानपुर टेस्ट काफी बेहतरीन गुजर रहा है. बॉलिंग के अलावा बैटिंग में भी रविचंद्रन अश्विन ने शानदार खेल दिखाया. अश्विन ने पहली पारी में 38, दूसरी पारी में 32 रन बनाए और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की.
aajtak.in