शास्त्री चढ़ गए ट्रोलिंग की भेंट, ICC के इस फोटो के बाद मचा बवाल

कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की भेंट चढ़ गए. लोगों ने आईसीसी के शेयर किए गए फोटो को लेकर शास्त्री को जमकर ट्रोल किया.

Advertisement
Ravi Shastri Ravi Shastri

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की भेंट चढ़ गए. लोगों ने आईसीसी के शेयर किए गए फोटो को लेकर शास्त्री को जमकर ट्रोल किया. आईसीसी ने दरअसल, शास्त्री का एक फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और लोगों से इसका कैप्शन लिखने को कहा.

Advertisement

इस फोटो में शास्त्री पुणे टेस्ट के चौथे दिन अभ्यास सत्र के दौरान दोनों बाहें फैलाए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद तो मानो शास्त्री के लिए आफत आ गई. लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया.

ट्विटर पर तेजी से शास्त्री के मीम्स ट्रेंड करने लगे. इनमें लोगों ने उनके फोटोशॉप्ड फोटो लगाए और जोक लिखा. कुछ ने तो सीमाएं पार कर दीं और शास्त्री की तस्वीर की जगह टाइटेनिक मूवी के हीरो जैक की तस्वीर लगा दी. इस फिल्म में लियोनाड्रो डीकैप्रियो ने जैक की भूमिका अदा की है.

कुछ यूजर्स ने लिखा, 'आज संडे और आज तो दारू पीने का दिन है.' यूजर्स ने फोटोशाप्ड तस्वीर में शास्त्री को एक हाथ में बीयर की बोतल और दूसरे हाथ में स्नैक्स लिए दिखाया है. एक यूजर ने शास्त्री की तस्वीर को बिगाड़ने के बाद लिखा, 'एक हाथ में चखना, एक मैं है दारू. आज सारा दिन मैं पी के गुजारूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement