नेशनल सिलेक्टर देवांग गांधी को बंगाल के ड्रेसिंग रूम से बाहर किया गया

बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने जब भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल की बात की जिसके बाद बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी सोमन कर्माकर ने गांधी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा.

Advertisement
National Selector Devang Gandhi removed from Bengal dressing room National Selector Devang Gandhi removed from Bengal dressing room

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

  • गांधी बंगाल टीम के फिजियो से मिलने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे
  • भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने गांधी को ड्रेसिंग रूम से बाहर किया

राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को गुरुवार को शर्मसार होना पड़ा क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा गया हालांकि उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया. यह घटना बंगाल और आंध्र के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दूसरे दिन तब घटी जबकि खराब रोशनी के कारण खेल रुका हुआ था और गांधी टीम फिजियो से मिलने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.

Advertisement

बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने जब भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल की बात की जिसके बाद बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी सोमन कर्माकर ने गांधी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा. भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकाल के अनुसार केवल खिलाड़ी और टीम के सहयोगी स्टाफ ही ड्रेसिंग रूम में रह सकते हैं.

तिवारी ने कहा, ‘हमें भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना चाहिए. एक राष्ट्रीय चयनकर्ता बिना अनुमति के ड्रेसिंग रूम में नहीं घुस सकता है. केवल खिलाड़ी और टीम अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं.’

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा- गांगुली ने 40 मिनट में मेरा दिल जीत लिया

गांधी ने हालांकि कहा कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की अनुमति ली थी. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘मैंने प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया. मुझे बंगाल के कोच अरुण लाल ने ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया था. वह मेरे पहले कप्तान थे. मेरी पीठ में दर्द है और इसलिए मैंने अनुमति ली और बंगाल के फिजियो से चिकित्सा कक्ष में आने के लिये कहा. लेकिन मनोज को लगता है कि इससे परेशानी थी.’

Advertisement

पूर्व क्षेत्र के चयनकर्ता ने कहा कि तिवारी ने वह काम किया जिसकी जरूरत नहीं थी. तिवारी दो सत्र तक गांधी की अगुवाई में खेले थे. गांधी ने कहा, ‘इससे मैं ही नहीं बल्कि बंगाल क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों को बुरा लगा. मेरे मनोज से मतभेद नहीं हैं. उसने ऐसा करके युवा खिलाड़ियों के सामने अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया.’ सूत्रों के अनुसार यह मसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को रिपोर्ट कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement