पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा- गांगुली ने 40 मिनट में मेरा दिल जीत लिया

सकलैन और गांगुली कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और अब पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने गांगुली के साथ खेले गए दिनों को याद करते हुए एक मजेदार कहानी बयां की है.

Advertisement
Saqlain Mushtaq Saqlain Mushtaq

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

  • सकलैन मुश्ताक ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तारीफ की
  • सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे खेले

दिग्गज पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तारीफ की है. सकलैन और गांगुली कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और अब पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने गांगुली के साथ खेले गए दिनों को याद करते हुए एक मजेदार कहानी बयां की है.

Advertisement

सकलैन ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा, 'जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, उस समय मैं ससेक्स के लिए खेला करता था. भारतीय टीम का ससेक्स के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच था और गांगुली उस मैच में नहीं खेल रहे थे.'

सकलैन ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह 2005-06 की बात थी. मेरे दोनों घुटनों की सर्जरी हुई थी और मैं करीब 36-37 सप्ताह तक बिस्तर पर पड़ा था.'

पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैचों में क्रमश: 208 और 288 विकेट लेने ऑफ स्पिनर सकलैन ने कहा, 'सर्जरी के बाद मैं वापसी कर रहा था और सौरव उस मैच को देखने आए थे. ससेक्स बल्लेबाजी कर रही थी और सौरव की नजर ससेक्स की बालकनी पर पड़ी.'

सकलैन ने कहा, 'गांगुली ड्रेसिंग रूम में आए और उन्होंने मुझे कॉफी का ऑफर दिया तथा मेरे घुटने और मेरे परिवार के बार में मुझसे हालचाल जाना. फिर हमने बातचीत करनी शुरू कर दी. वह करीब 40 मिनट तक मेरे साथ बैठे और इस दौरान उन्होंने मेरा दिल जीत लिया.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement