Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर के बेटे की एंट्री... इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे अर्जुन

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी जगह मिली है.

Advertisement
Arjun Tendulkar (Getty) Arjun Tendulkar (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम में शामिल
  • पृथ्वी शॉ चुने गए टीम के कप्तान

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए  मुंबई की टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी जगह मिली है. मुंबई ने ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान चुना है. अर्जुन के अलावा इस टीम में युवा यशस्वी जायसवाल और अरमान जाफर को भी जगह मिली है. इनके अलावा टीम में सरफराज खान, आदित्य तारे और धवल कुलकर्णी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

Advertisement

अगले महीने शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई को ग्रुप C में दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के साथ जगह मिली है. मुंबई को अपना पहला मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ 13 जनवरी से खेलना है. 22 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर इस साल की शुरुआत में मुंबई के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर चुके हैं. अर्जुन ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में मुंबई के लिए 2 मुकाबले खेले थे. 

बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने 2 टी-20 मुकाबलों में मुंबई के लिए 2 विकेट झटके थे. इन दोनों मुकाबलों में अर्जुन बतौर तेज गेंदबाज खासे महंगे साबित हुए थे. मुंबई के लिए टी-20 खेलने के बाद अब अर्जुन जल्द ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट  में भी अपना डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं.

मुंबई ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का कप्तान पृथ्वी शॉ को बनाया है. शॉ के लिए भी यह टूर्नामेंट टीम इंडिया में वापसी के लेकर काफी अहम माना जा रहा है.     

Advertisement

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम में युवा यशस्वी जायसवाल और अरमान जाफर को भी मौका दिया गया है. 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने अभी तक सिर्फ 1 ही रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला है. वहीं, अरमान जाफर 3 साल बाद रणजी टीम में वापसी करेंगे. 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई ने अपना आखिरी खिताब 2015-16 में जीता था. इस बार रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए मुंबई ने युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement