IPL: प्लेऑफ की दौड़ में रहने के लिए RR की जीत जरूरी, सामने SRH का चैलेंज

राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 45वां मुकाबला आज रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad

तरुण वर्मा

  • जयपुर,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 45वां मुकाबला आज (शनिवार) रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में अपने अहम विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में ज्यादा मजबूत दिख रही है क्योंकि उसके पास बेन स्टोक्स और जोस बटलर नहीं हैं जो विश्व कप शिविर से जुड़ने से लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा जोफरा आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद को निश्चित रूप से अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की सेवाओं की कमी खलेगी जो डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर मजबूत सलामी जोड़ी बनाते थे. दोनों टीमों के लिए चीजें कठिन हो जाएंगी जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर और रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ अगले हफ्ते स्वदेश रवाना हो जाएंगे.

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम 10 में से पांच मैच जीतकर बेहतर स्थान पर है जबकि राजस्थान ने 11 में से केवल चार ही मैच जीते हैं. लेकिन ये भी प्लेऑफ स्थान की दौड़ में बनी हुई हैं. ऑलराउंडर आर्चर ने गुरुवार को राजस्थान को केकेआर पर रोमांचक जीत दिलाई थी और उनकी काफी कमी महसूस होगी. इंग्लैंड के तीनों खिलाड़ियों के जाने से राजस्थान को काफी कमी खलेगी, लेकिन अजिंक्य रहाणे और स्मिथ की फॉर्म उसके लिए सकारात्मक संकेत है.

Advertisement

हैदराबाद की टीम विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से काफी असर पड़ेगा, लेकिन उन्हें इनकी जगह खिलाड़ियों को उतारने में थोड़ा स्मार्ट होना होगा. वॉर्नर 29 अप्रैल को सत्र का अपना अंतिम मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेंगे, उनकी जगह मार्टिन गप्टिल ले सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान के लिए इस बार की खोज असम का 17 साल का खिलाड़ी रियान पराग रहा है जिसने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रतिभा दिखाई है. उसने केकेआर के खिलाफ 31 गेंद में 47 रन बनाए और राजस्थान को मुश्किल स्थिति से जीत की ओर पहुंचा दिया. संजू सैमसन भी अच्छी फॉर्म में हैं और राहुल त्रिपाठी ने भी सलामी बल्लेबाज के स्थान पर अर्धशतक जड़ा. एश्टन टर्नर और लियान लिविंगस्टोन खुद को साबित नहीं कर सके हैं और इन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा.

मेजबानों के लिए गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता होगी क्योंकि डेथ ओवरों में आर्चर सबसे प्रभावी गेंदबाज थे. हालांकि वरूण आरोन भी केकेआर के खिलाफ प्रभावी दिखे जिन्होंने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए और मैन आफ द मैच पुरस्कार ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया. ओशाने थॉमस का प्रदर्शन भी ठीक रहा. मेजबान टीम धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट से उम्मीद करेगी कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम की लगाम कसे रहें.

Advertisement

टीमें:

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement