चौंका देगा तूफानी गेंदबाज का कारनामा, 4 ओवर में 0 रन देकर लिए 10 विकेट

राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 16 वर्ष के आकाश इसके पहले भी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब उन्होंने बिना रन दिए 10 विकेट लिए हैं.

Advertisement
अशोक चौधरी. अशोक चौधरी.

आदित्य बिड़वई

  • जयपुर ,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

राजस्थान के बाएं हाथ के एक युवा तूफानी गेंदबाज ने एक लोकल टी-20 मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि मैच देखने वाले भी हैरान रह गए. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए विपक्षी टीम के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.

बिना रन दिए 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम है अशोक चौधरी. उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 खिलाड़ियों को आउट किया. सबसे ख़ास बात तो यह कि उनकी गेंदबाजी के सामने कोई भी बैट्समैन एक रन भी नहीं चुरा पाया.

Advertisement

बताया जा रह है कि बिना कोई रन दिए 10 विकेट आज तक कोई नहीं ले सका है, लेकिन अधिकारिक टूर्नामेंट ना होने के कारण यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो सकेगा.

राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 16 वर्ष के आकाश इसके पहले भी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब उन्होंने बिना रन दिए 10 विकेट लिए हैं.

बता दें कि जयपुर में खेले गए लोकल टी20 टूर्नामेंट में आकाश ने यह रिकॉर्ड बनाया है. मैदान में आकाश भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिशा क्रिकेट एकेडमी की ओर से उतरे थे.

उन्होंने विपक्षी पर्ल क्रिकेट एकेडमी की टीम के 10 बैट्समैन को अपना शिकार बनाया. 10 ओवर के स्पेल में उन्होंने 6 को बोल्ड जबकि 4 को एलबीडब्ल्यू किया.

आकाश की टीम दिशा एकेडमी ने इस मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्ल एकेडमी की टीम आकाश की तूफानी गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई और केवल 7 ओवर में 32 रन ही बना पाई.

Advertisement

आकाश के कोच विवेक यादव भी इस उपलब्धि पर आश्चर्य जता रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, " दो साल पहले आकाश अरावली अकादमी में आया था. इसके पहले वह 5-5 विकेट ले चुका है पर पहली बार बिना रन दिए पूरे दस विकेट लेने का कारनामा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement