VIDEO: अपने ही टीम के खिलाड़ियों से यूं डरीं मालकिन प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा अपने खिलाड़ियों के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर बातचीत कर रही थी इसी दौरान स्टोयनिस ने कहा कि उनका डॉग जैसा जबड़ा है.

Advertisement
प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा

केशवानंद धर दुबे

  • ,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:34 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भले ही आईपीएल का दसवां सीजन मिला जुला रहा हो लेकिन टीम के खिलाड़ी खूब मस्ती कर रहे हैं. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, ऑयन मॉर्गन, डैरेन सैमी, मार्कस स्टोयनिस सभी खिलाड़ी फुर्सत के लम्हों में मस्ती कर अपनी थकान मिटा रहे हैं.

अपनी मस्ती के लिए किंग्स इलेवन के खिलाड़ी अपने मालिकों को भी निशाना बना रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें किंग्स इलेवन के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस, ऑयन मॉर्गन, डैरेन सैमी और शॉन मार्श ने टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को अपने मजाक से डरा दिया.

Advertisement

दरअसल प्रीति जिंटा अपने खिलाड़ियों के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर बातचीत कर रही थी इसी दौरान स्टोयनिस ने कहा कि उनका डॉग जैसा जबड़ा है. डैरेन सैमी और ऑयन मार्गन ने भी यही कहा कि स्टोयनिस का डॉग जैसा जबड़ा है, उन्होने प्रीति जिंटा को स्टोयनिस का जबड़ा छूने को कहा, जैसे ही प्रीति जिंटा स्टोयनिस का जबड़ा छूने वाली थी उसी दौरान स्टोयनिस ने प्रीति जिंटा को भौंक कर डरा दिया. सभी खिलाड़ी हंसने लगे और प्रीति जिंटा भी खूब हंसी.

कुछ ऐसी ही मस्ती ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने किंग्स इलेवन पंजाब की फ्लाइट में भी की. सैमी ने एक रूई से फ्लाइट में सो रहे खिलाड़ियों को तंग किया. सैमी ने रूई को 3 खिलाड़ियों की नाक में घुसाकर उन्हें उठा दिया.

सैमी के सबसे पहले शिकार बने मनन वोहरा, इसके बाद तेज गेंदबाज संदीप शर्मा नीचे मुंह कर सो रहे थे, सैमी की हरकत से संदीप उठ गए. आखिर में सैमी ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को भी नहीं बख्शा, सैमी के इस मजाक से सो रहे मैक्सवेल अचानक उठ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement