IPL 10 का फाइनल यादगार रहा. लो स्कोरिंग मैच, आखिरी ओवर तक और आखिरी गेंद का रोमांच, दर्शकों की बढ़ती धड़कनें सबकुछ. पूरा मसाला था आईपीएल के फाइनल में. और इस मुकाबले में मुंबई ने बाजी मार ली. मैच के दौरान कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन मुंबई ने आखिरी गेंद पर खिताब अपने नाम किया.
मैच के दौरान जब खेल आखिरी ओवर तक गया, तो सभी दर्शक नर्वस थे और प्रार्थना कर रहे थे. तभी स्क्रीन पर एक महिला दिखाई दी, जो कि लगातार भगवान से मुंबई की जीत की प्रार्थना कर रही थी. और अंत में मुंबई विजय रही. मुंबई की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मुंबई की जीत का मुख्य कारण मुंबई का खेल नहीं, बल्कि उस आंटी का प्रार्थना करना था. जिसके बाद यह तस्वीर वायरल होने लगी.
मुंबई इंडियंस ने उन्हें 'नानी' बताया -
दरअसल, जिस आंटी की दुआओं से मुंबई जीती, वो कोई और नहीं टीम ओनर नीता अंबानी की मां- पूर्णिमाबेन दलाल हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर यह खुलासा किया. साथ ही उनकी वह तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह मुंबई की जीत के लिए प्रार्थना कर रही हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 'नानी' कह धन्यवाद किया है.
आपको बता दें कि आईपीएल 10 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. एक समय मुकाबले पर पकड़ बनाए रखने वाली पुणे टीम से मिशेल जॉनसन की नपी-तुली घातक गेंदबाजी ने जीत छीन ली. लो स्कोरिंग मैच में मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और मिशेल जॉनसन ने 6 गेंदों में खेल पलट दिया.
बिना फाइनल खेले भी हैदराबाद के इस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड!
VIDEO: जीत के जश्न मनाते हुए उतरे जोश बटलर के कपड़े...!
मोहित ग्रोवर